सैमसंग के नया फोल्डेबल फोन, प्री-रिजर्व करते हैं, तो मिलेगा 5,000 रुपये का एडिशनल बेनिफिट

सैमसंग के नया फोल्डेबल फोन सबसे पहले खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। सैमसंग इंडिया ने घोषणा की कि 31 जुलाई से ग्राहक नेक्स्ट गैलेक्सी स्मार्टफोन को प्री-रिजर्व कर सकते हैं। स्मार्टफोन को जल्दी एक्सेस करने के इच्छुक ग्राहक अपना प्री-रिजर्व ऑर्डर देने पर विशेष ऑफर्स का भी लाभ उठा सकते हैं। 31 जुलाई, 2022 से उपभोक्ता सैमसंग डॉट कॉम और सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर्स पर 1999 रुपये का टोकन अमाउंट देकर नेक्स्ट गैलेक्सी स्मार्टफोन्स को प्री-रिजर्व कर सकेंगे। जो ग्राहक नेक्स्ट गैलेक्सी स्मार्टफोन को प्री-रिजर्व करते हैं, उन्हें डिवाइसेस की डिलीवरी के बाद 5,000 रुपये का एडिशनल बेनिफिट भी मिलेगा। गैलेक्सी अनपैक्ड का लाइव-स्ट्रीम 10 अगस्त, 2022 को शाम 6.30 बजे सैमसंग न्यूजरूम इंडिया पर किया जाएगा।

10 अगस्त को होगा सैमसंग अनपैक्ड इवेंट
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि 10 अगस्त को होने वाले सैमसंग अनपैक्ड इवेंट 2022 में कंपनी अपने नेक्स्ट-जेनरेशन फोल्डेबल स्मार्टफोन्स – गैलेक्सी जेड फोल्ड 4, गैलेक्सी जेड फ्लिप 4, गैलेक्सी वॉच 5 और गैलेक्सी बड्स 2 प्रो को लॉन्च करेगी। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इन अपकमिंग स्मार्टफोन्स के डिजाइन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, टिपस्टर इवान ब्लास ने गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 के कथित प्रेस रेंडर लीक किए हैं जो उनके डिजाइन और कलर ऑप्शन का डिटेल लुक प्रदान करते हैं।

See also  JSW MG Motor India बढ़ा रही कारों की कीमतें, जानें नए दाम

टिप्सटर इवान ब्लास (@evleaks) ने 91मोबाइल्स के सहयोग से Galaxy Z Fold 4 और Galaxy Z Flip 4 के रेंडर लीक किए हैं। गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 को बेज, ग्रे-ग्रीन और फैंटम ब्लैक कलर्स में आने के लिए दर्शाया गया है। ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप नीचे की तरफ एलईडी फ्लैश के साथ वर्टिकल पोजीशन में है।

इस बीच, गैलेक्सी Z फ्लिप 4 को गोल्ड, ग्रे, लाइट ब्लू और पर्पल कलर्स में आने के लिए कहा जा रहा है। यह डुअल-रियर कैमरा सेटअप को भी स्पोर्ट कर सकता है। सैमसंग के दोनों हैंडसेट को साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ वॉल्यूम रॉकर्स की सुविधा के लिए आने के लिए कहा जा रहा है। ऐसा लगता है कि ये डिजाइन अपने पिछले मॉडल – गैलेक्सी Z फोल्ड 3 और गैलेक्सी Z फ्लिप 3 के डिजाइन से ज्यादा अलग नहीं है।

इतनी होगी दोनों फोल्डेबल फोन की कीमत!
हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, 12GB+256GB स्टोरेज वाले Galaxy Z Fold 4 की कीमत EUR 1,863 (लगभग 1,51,800 रुपये) हो सकती है, जबकि 12GB+512GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत EUR 1,981 (लगभग 1,60,000 रुपये) हो सकती है। दूसरी ओर, गैलेक्सी Z फ्लिप 4 फोन 8GB+128GB, 8GB+256GB और 8GB+512GB कॉन्फ़िगरेशन में आ सकता है। इनकी कीमत क्रमश: EUR 1,080 (करीब 88,000 रुपये), EUR 1,158 (करीब 94,000 रुपये) और  EUR 1,275 (करीब 1,03,000 रुपये) हो सकती है।

See also  तीसरे दिन भी गिरे सोना-चांदी के भाव, जानिए आज के नए रेट

यूजर्स दूसरों से पहले 3 दिन तक इस्तेमाल कर सकेंगे नए फोन-वॉच और बड्स
सैमसंग अपने कुछ यूजर्स को दूसरों से पहले तीन दिन तक नए डिवाइसेस का एक्सपीरिसंय करने का मौका दे रही है। दरअसल, सैमसंग ने दक्षिण कोरिया में गैलेक्सी अर्लीबर्ड टू गो सर्विस (Galaxy Earlybird To Go Service) की घोषणा की है। इस प्रोग्राम के तहत, उपभोक्ता नए गैलेक्सी और वियरेबल प्रोडक्ट्स को दूसरों के पहले इस्तेमाल कर सकेंगे और आज़मा सकेंगे। सैमसंग इन प्रोडक्ट्स को तीन दिनों के लिए उपलब्ध कराएगा जिसके बाद इसे कंपनी को वापस करना होगा।