राजस्थान की राजधानी जयपुर में प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक सवाई मानसिंहअस्पताल में एक नकाबपोश बदमाश ने 4 महीने के मासूम बच्चे की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया है. घटना के मुताबिक बच्चे के माता-पिता के खाना खाने के दौरान किसी अनजान शख्स ने बच्चा खिलाने के लिए मांगा और इसके बाद वह बच्चे को अस्पताल से लेकर चला गया. वहीं पूरी वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो गई है. बताया जा रहा है कि बदमाश जिस दौरान बच्चे को लेकर गया उस समय अस्पताल के वार्ड में सैकड़ों लोग मौजूद थे. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद एसएमएस थाना पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं पुलिस अस्पताल में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
जानकारी के मुताबिक दौसा से एक परिवार अपने बड़े बच्चे का इलाज करवाने एसएमएस अस्पताल आया था जहां उसका इलाज चल रहा था. वहीं इससे पहले 8 दिन से बांगड़ अस्पताल में बच्चे का इलाज चल रहा था. इसी दौरान वार्ड में खाने के दौरान एक अज्ञात शख्स ने परिवार से बच्चा खिलाने के मांगा और उन्हें आराम से खाना खाने के लिए कहा.
घटना के मुताबिक इसके बाद परिवार ने अस्पताल में अनजान शख्स पर भरोसा दिखाया और उसे बच्चा खिलाने के लिए दे दिया. वहीं कुछ देर बाद बदमाश परिवार की नजरें बचाकर धोखे से बच्चे को लेकर बाहर चला गया. बदमाश के बच्चे को बाहर ले जाने की पूरी वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो गई है.
बता दें कि जिस दौरान बदमाश ने बच्चे को किडनैप किया उस दौरान वार्ड में सैकड़ों लोग मौजूद थे, ऐसे में बदमाश ने घटना को अंजाम दिया. वहीं पुलिस के मुताबिक घटना के बाद नकबपोश बदमाश सीसीटीवी में देखा जा सकता है जिसके बाद पुलिस ने बदमाश का एक फोटो भी जारी किया है. पुलिस का कहना है कि जल्द की बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. (Agency)