नाव सवार 50 लोग नदी में डूबे, 4 लोगों के मिले शव, 46 अभी भी लापता, तलाश जारी

0
2289

उत्तर प्रदेश के बांदा में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. मरका थाना क्षेत्र में एक नाव सवार 50 लोग यमुना नदी पर कर थे, तभी नाव अचानक तेज बहाव के चलते भंवर में फंस गई. घटना की सूचना पर पुलिस स्थानीय गोताखोर की टीम के साथ मौके पर पहुंची. उधर, हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा गया पानी का बहाव अत्यधिक होने से गोताखोरों की टीम को लोगों को बचाने में परेशानी का सामना कर पड़ रहा है. वहीं, खबर आ रही है कि 4 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं, 46 अभी लापता हैं. जिनकी तलाश में गोताखोरों की टीम लगी है.

वहीं, एक युवक ने बताया कि फतेहपुर के लक्षमणपुरी निवासी राजू और दीपक उसके दो रिश्तेदार भी नाव में सवार थे, जो अभी भी लापता हैं. युवक ने बताया कि उनके घरवालों को सूचना दे दी है, मौके पर सभी पहुंच रहे हैं. उधर, नाव में सवार अन्य लोगों के रिश्तेदार भी घटनास्थल में पहुंच रहे हैं. खास बात यह है कि नाव में सवार में कुछ लोग रक्षाबंधन पर्व पर अपने परिवार से मिलने भी जा रहे थे. रक्षाबंधन पर्व पर हुए हादसे के चलते क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना है. उधर, आला अधिकारी भी मामले पर पूरी नजर बनाए हुए हैं.

जानकारी के मुताबिक, मानसून की बारिश के चलते हरियाणा के यमुनानगर में हथिनी कुंड बैराज में पानी का स्तर बढ़ गया. ऐसे में बैराज से सुबह करीब 6 बजे 70 हजार क्यूसेक से ऊपर पानी छोड़ा गया. जिसके चलते यूपी की तरफ जाने वाली यमुना नदी में पानी का तेज बहाव होने लगा. जिसकी चपेट में बांदा में नाव सवार लोग आ गए.