आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) ने पहले और दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस क्लैश में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की फिल्म रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) को मात दी। वहीं तीसरे दिन के अर्ली ट्रेंड्स भी सामने आ गए हैं, और तीसरे दिन लाल सिंह चड्ढा की रफ्तार कम हुई तो रक्षा बंधन के कलेक्शन में बढ़ोत्तरी हुई है। इस रिपोर्ट में देखें अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक दोनों फिल्मों का कलेक्शन….
क्या है लाल सिंह चड्ढा का कलेक्शन
बता दें कि लाल सिंह चड्ढा ने पहले दिन 12 करोड़ का कलेक्शन किया था, वहीं दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में करीब 40 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली और फिल्म ने 7.26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं अभी तक तीसरा दिन का आधिकारिक आंकड़ा सामने नहीं आया है लेकिन bollymoviereviewz की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने तीसरे दिन करीब साढ़े 6 से साढ़े 7 करोड़ रुपये तक का कलेक्शन किया है।
क्या है रक्षा बंधन का कलेक्शन
वहीं बात रक्षा बंधन के कलेक्शन की करें तो फिल्म का हाल लाल सिंह चड्ढा से भी बुरा है। फिल्म ने पहले दिन 8.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था तो दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन करीब 22 प्रतिशत गिरकर 6.40 करोड़ रुपये ही रह गया। वहीं तीसरे दिन bollymoviereviewz के मुताबिक फिल्म रक्षा बंधन का कलेक्शन साढ़े 9 से साढ़े 10 करोड़ रुपये रह सकता है।
वीकेंड का मिलेगा फायदा?
बता दें कि साल 2022 बॉलीवुड के लिए कुछ खास नहीं रहा है। भूल भुलैया, द कश्मीर फाइल्स और गंगूबाई काठियावाड़ी के अलावा और कोई भी फिल्म अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है वहीं दूसरी ओर आरआरआर और केजीएफ जैसी फिल्मों ने बीते कुछ वक्त में धाकड़ कमाई की है। लड़खड़ाते हुए बॉलीवुड को कुछ अच्छी फिल्मों की सख्त जरूरत है, ताकि कलेक्शन रिपोर्ट कार्ड अच्छा हो सके, ऐसे में लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन से दर्शकों और ट्रेड एनालिस्ट्स को उम्मीदें थीं, लेकिन बायकॉट का फिल्म पर बड़ा असर पड़ा है।