मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। पुलिस ने दबिश देकर 10 लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों में तीन एक ही परिवार के है। फिलहाल पुलिस सभी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के अनुसार शहर के पॉश इलाके में स्थित जसूजा सिटी में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। यहां किराए के मकान में देह व्यापार का धंधा फल-फूल रहा था। सूचना के बाद पहुंची पुलिस गिरफ्तार किया है।
मामलें में पुलिस ने बताया है कि एक पूरा परिवार सेक्स रैकेट के धंधे में लिप्त थे। वहीं छापामार कार्रवाई के दौरान पिता, बेटा और बहु को गिरफ्तार किया है। इधर खुलासे से जसूसा सिटी में हड़कंप मच गया।
किराए के ही मकान में सभी लोग मिलकर देह व्यापार चला रहे थे. जहां बुकिंग कर लड़कियां बुलाई जाती थी. इसके लिए पैसों का ट्रांजेक्शन ऑनलाइन होता था. पुलिस ने छापेमार कार्रवाई कर पिता, बेटा-बहू और 2 युवतियों समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जसूजा सिटी में कृष्ण कुमार दुबे अपने बेटे सुनील दुबे और बहू के साथ किराये के मकान में धंधा कराता है. इसके आधार पर पुलिस ने अपने ही दो आरक्षकों को ग्राहक बनाकर भेजा था. पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि देह व्यापार में लिप्त कृष्ण कुमार दुबे की बहू जिन ग्राहकों के पास पैसे नहीं होते थे, उनसे ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से पैसा लिया करती थी. इस बात का खुलासा आरोपी कृष्ण कुमार दुबे की बहू के जब्त मोबाइल से भी हुआ है.