Janjgir : शासकीय भूमि में कूटरचना और रिकार्ड से खिलवाड़ करने वाला पटवारी निलंबित

जाजंगीर-चाम्पा में शासकीय भूमि में कूटरचना तथा शासकीय रिकार्ड से खिलवाड़ किये जाने पर कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर पटवारी श्री रेशम लाल चंद्रा को निलंबित कर दिया गया है।
      प.ह.नं. 09, ग्राम- आमगांव, तहसील- जैजैपुर के संबंध में तहसील कार्यालय जैजैपुर से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर शासकीय भूमि में कूटरचना तथा शासकीय रिकार्ड से खिलवाड़ प्रथम दृष्टया परिलक्षित होने के कारण पटवारी श्री रेशम लाल चन्द्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर अनुविभागीय अधिकारी (रा.) सक्ती को जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए विभागीय जांच संस्थित किया गया है। निलंबन अवधि में पटवारी श्री रेशम लाल चन्द्रा का मुख्यालय तहसील कार्यालय सक्ती किया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

Join WhatsApp

Join Now