CG : बीच सड़क युवक की बेरहमी से पिटाई, बड़ा सा पत्थर पटककर की हमला, वीडियो वायरल

बिलासपुर जिला में चार महीने पहले लड़की के साथ घूमने गए आटो ड्राइवर से युवकों ने मारपीट की। इसका उन्होंने अपने साथी से वीडियो भी बनवाया। इधर मारपीट से घायल ने घटना की शिकायत सरकंडा थाने में की। इस पर पुलिस मामूली धाराओं में जुर्म दर्ज कर पीड़ित को चलता कर दिया। चार महीने बाद घटना का वीडियो प्रसारित हुआ है। इसमें युवक बेरहमी से आटो चालक की पिटाई कर रहे हैं। वहीं, बीच-बचाव करने वाली युवती से भी मारपीट कर रहे हैं। पूरा मामला चार महीने पहले का बताया जा रहा है।

चार महीने पहले 31 मार्च को सरकंडा क्षेत्र में रहने वाले आटो चालक ने मारपीट की शिकायत की है। पीड़ित ने बताया कि वह एक युवती के साथ लोयला स्कूल रोड में घूमने गया था। इसी दौरान दो बाइक में युवक वहां आए। युवती ने उन्हें ठीक से गाड़ी चलाने कहा। इसी बात को लेकर युवकों ने गाली-गलौज की। इसका विरोध करने पर उन्होंने आटो चालक की पिटाई की। मारपीट के दौरान युवकों ने आटो चालक पर बड़ा पत्थर भी उठाकर पटक दिया। मारपीट के दौरान बदमाशों ने इसका वीडियो भी बनाया। इधर मारपीट के बाद आटो चालक ने घटना की शिकायत सरकंडा थाने में की। इस पर पुलिस ने मामूली धाराओं में जुर्म दर्ज कर पीड़ित को चलता कर दिया।

घटना 31 मार्च की रात की बताई जा रही है। इधर चार महीने बाद घटना का वीडियो प्रसारित हुआ है। इसमें युवक बेरहमी से आटो चालक की पिटाई कर रहे हैं। इस दौरान बीच-बचाव करने पर युवकों ने युवती से भी मारपीट की थी। इसके बाद भी पुलिस ने आरोपित युवकों के खिलाफ मामूली कार्रवाई की।

चाकूबाजी और मारपीट की घटनाओं में पुलिस बदमाशों के खिलाफ मामूली कार्रवाई कर खानापूर्ति कर रही है। इसके कारण बदमाशों के हौसले बुलंद है। लगातार हो रही घटनाओं के बाद भी पुलिस ढिलाई बरत रही है। इसके कारण बदमाशा बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम देकर वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया में वायरल कर रहे हैं।

Join WhatsApp

Join Now