प्रेमी के साथ घर से भाग रही युवती को लोगों ने पीटा, वीडियो वायरल

लखनऊ में मलिहाबाद इलाके के एक गांव में प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने पहले पीटा फिर कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर बृहस्पतिवार को वायरल कर दिया। इसकी जानकारी होते ही पुलिस हरकत में आ गई। प्रभारी निरीक्षक सुभाष चंद्र के मुताबिक, मामला दस दिन पुराना है। शांतिभंग की कार्रवाई की गई थी। युवक-युवती की तरफ से अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है।

प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक, उन्नाव के औरास स्थित फकीरन खेड़ा के एक शादीशुदा युवक की पहाड़पुर की युवती से दोस्ती है। आरोप है कि युवक उसे भगाकर ले जा रहा था। इस बीच पड़ोसी गांव के नवीनगर के युवकों ने दौड़ाकर दबोच लिया और दोनों की पिटाई की। इसके बाद युवती को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

मारपीट करने वाले ग्रामीणों व प्रेमी युगल को थाने पर बुलाया गया था। सभी ने समझौता कर कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया था। इसके बाद शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप के तहत कार्रवाई की गई थी। बृहस्पतिवार को किसी ने घटना का वीडियो वायरल किया है। युवती व उसके परिजनों से बात की जा रही है। अगर वे चाहेंगे तो कार्रवाई की जाएगी। 

Join WhatsApp

Join Now