Friday, November 22, 2024
spot_img

CG : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन करने की तारीख की जारी

Chhattisgarh Board Exams News: छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. छात्रों को एग्जाम के लिए आवेदन करने की तारीख की घोषणा कर दी गई. इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 13 अक्टूबर को एक आदेश जारी कर दिया. आदेश के अनुसार प्रदेशभर के लाखों छात्रों को बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करना होगा.

आज से ही खुला ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल

गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से एक आदेश जारी किया गया, जिसके अनुसार प्राइवेट छात्रों के लिए पोर्टल खोल दिया गया. 30 नवंबर तक छात्र सामान्य शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. वहीं इससे पहले रेगुलर के छात्रों के लिए आदेश जारी किया गया था. इस आवेदन प्रक्रिया के बाद ही माध्यमिक शिक्षा मंडल आगामी साल में बोर्ड परीक्षाओं के लिए शेड्यूल तैयार करेगी और परीक्षा लेने की तारीख जारी करेगी. 

30 नवंबर तक आवेदन कर सकते है छात्र

सामान्य शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तारीख 30 नवंबर निर्धारित की गई है. इसके बाद भी अगर छात्र किसी कारणवश आवेदन नहीं कर पाते हैं, तो उनको भी निराश होने की जरूरत नहीं है. इसमें छात्रों को सामान्य से ज्यादा परीक्षा फीस जमा करनी होगी. ऐसे छात्र 15 दिसंबर तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद भी छात्र छूट जाते हैं तो विशेष विलंब शुल्क के साथ 25 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

इस वेबसाइट में करना होगा आवेदन

हर साल मार्च से अप्रैल के बीच बोर्ड की परीक्षाएं सम्पन्न कराई जाएगी. ऐसे में माध्यमिक शिक्षा मंडल अपनी तैयारी में जुटा है. छात्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर आवेदन करना होगा. अगर निर्धारित समय में छात्र आवेदन नहीं कर पाते हैं तो विलंब शुल्क देना पड़ जाएगा.

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles