Friday, November 22, 2024
spot_img

सार्वजनिक वितरण प्रणाली : राशन लेने के लिए महीने में दो बार लगाना पड़ेगा अंगूठा

Ration Card Online Update : अगर आप सरकारी राशन योजना का लाभ लेते है, तो ये खबर आपके काम की साबित होगी. आपको बता दे कि अब आपको राशन कार्ड (Ration Card) से राशन लेने के लिए महीने में दो बार अंगूठा लगाना पड़ेगा. वही सार्वजनिक वितरण प्रणाली (Public Distribution System) के तहत म‍िलने वाले राशन के न‍ियमों में सरकार की तरफ से बदलाव किये गए है. अब लाभार्थ‍ियों को राशन लेने के ल‍िए एक बार नहीं, बल्कि 2 बार अंगूठा लगाना होगा. हालाँकि यह बदलाव मध्‍य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) की तरफ से क‍िया गया है.

अक्‍टूबर से नियम बदला 
आपको बता दें कि केंद्र और मध्‍य प्रदेश सरकार की तरफ से गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले प्रत्‍येक व्यक्ति को 5-5 किलो अनाज द‍िया जा रहा है. ऐसे में लाभार्थी को केंद्र और राज्य सरकार के नाम से दो बार अंगूठा लगाना पड़ेगा, हालाँकि ऐसा कई राज्यों में निकलेगा. सर्वजनिक वितरण प्रणाली केंद्र पर लाभार्थी को एक बार अंगूठा लगाने पर राशन मिल जाता है. लेक‍िन अक्‍टूबर से यह व्यवस्था बदल जाएगी.

अब दो बार लगाना होगा अंगूठा
मध्यप्रदेश के सभी लाभार्थ‍ियों को केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से मिलने वाले राशन के लिए अब अलग-अलग दो बार अंगूठा लगाना होगा. मध्‍य प्रदेश सरकार की तरफ से बनाए गए इस न‍ियम को राज्‍य के हर ज‍िले में लागू क‍िया है. इस प्रावधान के बाद राशन व‍ितरण में दुकान संचालक को पहले के मुकाबले ज्‍यादा समय लगेगा. साथ ही लाभार्थी को भी पहले के मुकाबले राशन लेने में ज्‍यादा समय लगेगा.

इतना मिलेगा राशन 
आपको बता दें मध्‍य प्रदेश की राज्‍य सरकार से लाभार्थ‍ियों को 5 किलो अनाज द‍िया जा रहा है. इसके अलावा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत भी लाभार्थ‍ियों को 5 किलो राशन मिलता है. दोनों ही वितरण राशन की दुकान किया जा रहा है. अब तक लाभार्थ‍ियों को एक बार अंगूठा लगाने पर पूरा राशन म‍िलता था. लेक‍िन अब दोनों राशन लेने के ल‍िए आपको दो बार अपना अंगूठा लगाना होगा.

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles