जांजगीर चांपा जिले के केरा रोड स्थित बिजली ऑफिस के सामने पंचर की दुकान में काम करने वाला एक 15 वर्षीय नाबालिग युवक की लाश ने फांसी के फंदे पर लटकते हुई मिली | मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मौत की कारण की पतासाजी में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार शांति नगर का रहने वाला 15 वर्षीय नाबालिग युवक जोकि बीती रात बिजली ऑफिस के सामने स्थित टायर पंचर की दुकान में ही रहता था और खाना खाने के बाद घर से वही सोया करता था।जब आज सुबह वह नहीं उठा जिसके बाद 2:00 बजे आसपास के लोगों ने देखा कि नाबालिग युवक फांसी के फंदे पर लटका हुआ है। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल जांजगीर ले जाया गया है । वही आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है जांच पड़ताल के बाद आत्महत्या का खुलासा होगा