बदला लेने 6 साल की बच्ची के साथ दरिदंगी, रेप के बाद घोटा गला, 10 दिन बाद मिला कंकाल

देश में जिस रफ्तार से बच्चियों के साथ रेप और हत्या की घटनाएं बढ़ रही हैं, उससे लगने लगा है कि बेटियां सुरक्षित नहीं है। मध्य प्रदेश के सतना जिले से एक ऐसी ही दरिदंगी की  घटना सामने आई है, जिसने इस तरह का सोचने पर मजबूर कर दिया है। यहां एक हैवान ने 6 साल की मासूम के साथ रेप कर उसकी गला घोटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को जंगल में फेंक दिया। पुलिस ने घटना के 9 दिन बाद वारदात की गुत्थी को सुलझाकर आरोपी को जेल भेज दिया है।

दरअसल, इंसानियत को शर्मसार करने वाली यह घटना सतना के सभापुर थानाक्षेत्र के नयागांव की है। जहां गांव के राजेश रजक नाम के व्यक्ति की पीड़ित बच्चे के परिवार के साथ पुरानी रंजिश थी। जिसके चलते वह पीड़ित परिवार से बदला लेने की योजना बनता रहता था। इसी दौरान आरोपी ने अपनी दुशमनी का बदला मासूम से रेप के बाद हत्या कर लिया।

See also  डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी, मौलाना साजिद के खिलाफ FIR दर्ज

बता दें कि 6 साल की बच्ची अचानक 17 नवंबर को अपने घर से गायब हुई थी। परिजनों ने उसे आसपास और दूसरे गांव तक में काफी तलाशा, लेकिन वह कहीं नहीं मिली। अंत में पुलिस थाने जाकर बेटी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई। लेकिन पुलिस को भी बच्ची के बारे में कोई सुराग हाथ नहीं लगा। तो मामला सोशल मीडिया में आ गया और पुलिस पर दबाव बनने लगा। इसको देखते हुए मामले पर जिले के एसपी ने संज्ञान लेते हुए बच्ची के बारे में बताने वाले को 5 हजार का इनाम घोषित कर दिया। 

इसी दौरान घटना के 10 दिन बाद एक बच्ची का कंकाल बरामद किया गया। जब शव की पहचान की गई तो यह वही बच्ची थी जो घर से गायब हुई थी। यह खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई और इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर आरोपी को रविवार शाम गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने की पूछताछ के दौरान उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उसने बताया कि वह परिवार से बदला लेने की फिराक में था, इसलिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया है। फिर सोमवार सुबह आरोपी को जिला अदालत में पेश करने के बाद जेल में डाला गया।(Agency)

See also  Dehradun का ट्रैफ‍िक होगा ज्‍यादा स्‍मूथ, बनेगी दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे की एलिवेटेड रोड की तरह एक और सड़क