जांजगीर जिला के पामगढ़ में एसडीएम ने शासकीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला बारगांव का औचक निरक्षण किया | इस दौरान सभी शिक्षकों को समय पर उपस्थित होकर अध्यापन कराने, मध्यान भोजन स्वच्छ तथा गरम परोसने और साफ सफाई रखने के निर्देश दिए |
पामगढ़ में एसडीएम आर के तम्बोली ने शासकीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला बारगांव का औचक निरक्षण किया निरीक्षण के दौरान पूर्व माध्यमिक शाला के एक शिक्षक हरीश कुमार देवांगन आकस्मिक अवकाश में पाए गए| अन्य सभी शिक्षक उपस्थित थे | इस दौरान सभी शिक्षकों को समय पर उपस्थित होकर अध्यापन कराने, मध्यान भोजन स्वच्छ तथा गरम परोसने और साफ सफाई रखने के निर्देश दिए |
