Saturday, November 23, 2024
spot_img

विदेशों में घुमने का सपना है तो इन देशों में आप कम खर्च में आनंद ले सकते हैं, जाने कौन से हैं ये देश 1 रुपए की कीमत 285.30

डॉलर के मुकाबले रुपये की लगातार कमजोर होने की खबर तो आप आए दिन पढते रहते होंगे. अमेरिका का एक डॉलर हासिल करने के लिए करीब 80 रुपये से ज्यादा खर्च करने पड़ते हैं.

करेंसी की कीमत के बीच भारी अंतर की वजह से लोगों का अमेरिका समेत कई देशों में घूमने का सपना अधूरा रह जाता है. हालांकि कई ऐसे देश हैं, जिनकी करेंसी की कीमत भारतीय रुपये के मुकाबले काफी कमजोर है यानी इन देशों में भारतीय रुपये के ज्यादा मूल्य हैं.

इंडोनेशिया (Indonesia)

कम करेंसी मूल्य के कारण भारतीय यात्री विलासिता की चीजों पर खर्च कर सकते हैं क्योंकि यह इंडोनेशिया में बहुत सस्ता आता है. एक रुपये की कीमत यहां 188.61 इंडोनेशियाई रुपिया है.

कंबोडिया (Cambodia)

कंबोडिया में राष्ट्रीय संग्रहालय, रॉयल पैलेस, साफ समुद्र तट, मंदिर, घने जंगल जैसे आकर्षण हैं. एक रुपये की कीमत यहां 49.68 कम्बोडियन रिएल है.

वियतनाम (Vietnam)

वियतनाम व्यस्त आधुनिकता के साथ विशाल प्राकृतिक सुंदरता को जोड़ता है. फ्रांसीसी औपनिवेशिक इमारतें, आकर्षक तैरते बाजार, लाइमस्टोन के द्वीप और सैन्य संग्रहालय वियतनाम में आगंतुकों को आकर्षित करते हैं. एक रुपये की भारतीय मुद्रा कीमत यहां 285.30 वियतनामी दोंग है.

नेपाल (Nepal)

प्राकृतिम सुंदरता और मंदिरों का प्राचीन इतिहास नेपाल को पर्यटन के हिसाब से काफी संपन्‍न बनाता है. यहां कई ऐसे पर्यटन स्‍थल हैं जहां हर साल लाखों की तादात में सैलानी पहुंचते हैं और यहां की खूबसूरती का आनंद उठाते हैं. एक रुपये की कीमत यहां 1.60 नेपाली रुपया है.

श्रीलंका (Sri Lanka)

पड़ोसी देश श्रीलंका को अक्सर रावण के देश के नाम से जाना जाता है. यह देश दक्षिण एशिया में हिंद महासागर के उत्तरी भाग में समुद्री द्वीप पर स्थित बेहद ही खूबसूरत है. यहां पर आप बड़ी ही आसानी से पहुंच सकते हैं. यह देश विश्व के दूसरे देशों के मुकाबले सस्ता भी है. एक रुपये की भारतीय मुद्रा कीमत यहां 4.44 श्रीलंकाई रुपया है. (इनपुट भाषा )

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles