दमोह में चल रही बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की कथा खत्म होते ही मंगलवार की शाम जमकर मारपीट हुई । मारपीट की ये घटना कथा स्थल के ठीक बाहर हुई और दो पक्षों के बीच जमकर लट्ठ चले। कथा स्थल के बाहर हुई मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें दोनों तरफ से लाठियां चलती हुई नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि विवाद दुकानदारों के बीच दुकान लगाने को लेकर हुआ था जो मारपीट में तब्दील हो गया।
दमोह के होमगार्ड ग्राउंड पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की राम कथा का आयोजन हो रहा है। इस कथा पंडाल के बाहर मेला भी लगा हुआ है और इसे मेले में दुकान लगाने को लेकर दुकानदारों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गए और जमकर लट्ठ चले। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर लट्ठ बरसाए, इस दौरान महिला के साथ भी मारपीट की गई। दुकानदारों के बीच हुई इस लट्ठबाजी का वीडियो मौके पर मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और उसे बाद में सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जो तेजी से वायरल हो रहा है।
दुकान लगाने को लेकर हुए विवाद में एक-दूसरे के ऊपर लाठियों से हमला किया गया। इस हमले में 2 लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि दोनों ही पक्षों में से किसी ने भी शिकायत पुलिस में दर्ज नहीं कराई है। पुलिस का कहना है कि कथा स्थल पर करीब 30 से 40 दुकानदार आपस में भिड़ गए थे और एक-दूसरे पर लाठियों से हमला किया। पुलिस ने वहां पहुंचकर मामला शांत कराया था लेकिन किसी भी पक्ष ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। वहीं लोगों का कहना है कि करीब 20 मिनट तक कथा स्थल के बाहर दुकानदारों के बीच जमकर मारपीट हुई है।(इनपुट एजेंसी)