CG : छात्रा के साथ स्कूल में प्रधानाचार्य ने अश्लील हरकत, ग्रामीणों का गुस्सा फूटा, पुलिस को भी करनी पड़ी मशक्कत

छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की घटना ने एक बार फिर से लड़कियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैँ। विद्या के मंदिर में स्कूल के प्रधानाचार्य ने अश्लील हरकत को अंजाम दिया था। दरअसल पुलिस ने सोमवार को एक सात वर्षीय छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के एक स्कूल के प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सारंगढ़ जिले के बिलाईगढ़ की सरिया तहसील के अंतर्गत एक सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक गजेंद्र प्रसाद के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक नाबालिग लड़की ने अपने स्कूल के प्रधानाध्यापक की करतूत के बारे में अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद रविवार की शाम ग्रामीणों ने बैठक बुलाई थी। बता दें कि बैठक में आरोपी प्रसाद को भी बुलाया गया था। जिसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और सब ने मिलकर आरोपी की पिटाई की थी। जिसके चलते उसने किसी तरह स्कूल में छुपकर अपनी जान बचाई थी।

See also  नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म के 4 आरोपी गिरफ्तार, 3 शिक्षकों सहित 1 वनकर्मी ने छात्रा की अस्मत को किया तार-तार

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिल को दी। हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी प्रधानाध्यापक को अपने कब्जे में ले लिया था। पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने कहा कि जैसे ही आरोपी को कार में बैठाया था वैसे ही मौके पर मौजूद आक्रोशित ग्रामीणों ने उस पर हमला करने का प्रयास किया था। उन्होंने आगे बताया कि ग्रामीणों का गुस्सा और हंगामा नहीं थमा। जिसके चलते पुलिस आरोपी को नहीं ले जा सकी। लेकिन उन्होंने पूरी घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी थी। सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग रात में अन्य अतिरिक्त बल के साथ गांव में पहुंचे थे।

पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने जानकारी देते हुए कहा कि एडिशनल एसपी ने ग्रामीणों को किसी तरह मनाया। उन्होंने ग्रामीणों को स्कूल में छिपे आरोपी प्रधानाध्यापक गजेंद्र प्रसाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया है। हालांकि आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया था। एएसपी और पुलिस की मौजूदगी में रात करीब 12 बजे आरोपी को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया गया था। कुकरेजा ने आगे कहा कि आरोपी के खिलाफ धारा 354 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। हालांकि अभी आरोपी के खिलाफ आगे की जांच चल रही है।(एजेंसी)

See also  बिलासपुर में पांचवी कक्षा की नाबालिक लड़की गैंगरेप, मन्दिर से लौटते वक्त चार युवकों ने दिया घटना को अंजाम