सोशल मीडिया का अपना ही जलवा है. यहां पर कौन कब वायरल हो जाए कुछ पता नहीं है. क्योंकि ये दुनिया बहुत ही निराली और अलग है. फटाफट स्क्रॉलिंग के दौरान निगाहें अचानक किसी पोस्ट पर ठहर जाती हैं और फिर लाइक और शेयर का सिलिसला सा चल पड़ता है. यहां कई बार मजेदार वीडियो तो कई दफा ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं जिसे देखकर हम चौंक जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है जिसने लोगों को हैरान कर दिया.
आज के समय में युवाओं के बीच स्टंट का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया है. इसका क्रेज आज के समय में लोगों के बीच इस तरीके का है कि वह बिना सोचे समझे ही रोड़ पर स्टंट करने निकल पड़ते हैं, लेकिन इसे करना बच्चों का खेल नहीं है. किसी भी तरह का स्टंट करने के लिए काफी प्रैक्टिस की जरूरत होती है, तब जाकर कहीं उसमें परफेक्शन आता है. अगर जरा सी भी चूक हुई, तो फिर उस स्टंट का फेल होना तय है और साथ ही चोट लगती है सो अलग. इस क्लिप को ही देख लीजिए जहां एक राइडर ने स्टंट के दौरान गलती कर दी और फिर उसका खामियाजा उसके साथियों को भुगतना पड़ा
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक हाइवे पर अपनी बाइक की रफ्तार को जरूरत से ज्यादा तेज रखता है. लेकिन इसी दौरान उसके मन में क्या चलता है और वो अचानक बाइक के अगले हिस्से को हवा में उठा लेता है और चलती बाइक पर स्टंट दिखाना चाहता है.अचानक शख्स पीछे झुकते हुए एक हाथ से रोड को छूने की कोशिश करता है, लेकिन जैसे ही युवक हाथ से रोड को छूता है गाड़ी का बैलेंस बिगड़ जाता है और खतरनाक अंदाज में बाइक से गिरता है.लेकिन बुरा तो उन लोगों के साथ होता है जो उनके पीछे आ रही होती है. दरअसल शख्स जैसे ही शख्स गिरता है वो अपने पीछे मौजूद सभी राइडरों को भी गिरा देता है.