जानवरों में बंदर को सबसे नटखट माना जाता है. ये कब क्या कर डाले कोई कुछ नहीं जानता है. ये कभी इंसान को खूब प्यार करते हैं तो कई बार उन्हें बुरी तरह परेशान कर देते हैं. कई बार तो ये हमला तक कर देते हैं. मगर अभी बंदरों से जुड़ा जो वीडियो सामने आया है उसे देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे. दरअसल मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची एक लड़की पर बंदरों का झुंड टूट पड़ा. फिर उन्होंने लड़की के साथ जो कुछ किया देखकर हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा.
मजेदार वीडियो अभी तक हजारों लाखों की तादाद में लाइक और व्यूज बटोर चुका है. सामने आया वीडियो देखकर मालूम होता है कि एक लड़की प्राचीन मंदिर के दर्शन के लिए पहुंची. यहां वो मंदिर परिसर के सामने फोटो क्लिक करा रही थी कि तभी बंदरों का झुंड उससे चिपक गया. इसमें देखते ही देखते कई बंदर उसके कंधे पर बैठ गए. कुछ बंदर उसकी कमर से चिपक गए तो किसी ने उसकी टांग पकड़ ली. अब फ्रेम में जो दृश्य नजर आया किसी को भी हंसने पर मजबूर कर देगा.
दरअसल इसमें लड़की के कंधे पर बैठा एक बंदर सीधे उसकी सिर पर बैठ गया और झूलने लगा. इसके बाद दूसरा बंदर उसकी कमर पर चिपक गया. तीसरे बंदर ने उसके कपड़े पकड़ लिए और लटककर झूलने लगा. सभी बंदरों से लड़की बचने की बहुत कोशिश करती है, मगर वो उसे कहां छोड़ने वाले थे. इधर लड़की ने आखिर में किसी तरह बंदरों से खुद को छुड़ाने में कामयाब रही और दौड़कर तुरंत सुरक्षित स्थान पर पहुंच गई. फ्रेम में ये एक ऐसा दृश्य है जिसे बार-बार देखने का मन करेगा.
लड़की को परेशान करते हुए बंदरों का ये वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर खूब देखा गया है. इसपर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. वीडियो इंस्टाग्राम पर funtaap नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है.