जांजगीर जिला के नवागढ़ में आंगनबाड़ी सहायिका की नियुक्ति में हुई गड़बड़ी को लेकर आवेदनकर्ता ने कलेक्टर और एसडीएम के पास गुहार लगाई है उसने साथ ही भर्ती को निरस्त करने की मांग की है| मामला नवागढ़ के ग्राम पंचायत रिंगनी का है
दरअसल ग्राम पंचायत रिंगनी में आंगनबाड़ी क्रमांक 01 सहायिका भर्ती के लिए आवेदन मांगा गया था| जिसमें श्रीमती चंद्रमुखी जांगड़े ने आवेदन किया था उसका अंक 56.44 था। लेकिन इनकी भर्ती नहीं हुई | जबकि इनसे भी कम अंक पाने वाली केकती कुमारी भैना को नियुक्ति दी गई | जबकि उसका 55,12 अंक है | अंक के आधार पर इस पद के लिए चंद्र कुमारी की नियुक्ति होनी थी| इससे ब्यथित होकर चंद्रमुखी ने आज कलेक्टर और एसडीएम से लिखित आवेदन देकर अपनी नियुक्ति की बात कही है साथी वर्तमान में नियुक्ति आदेश को निरस्त करने की मांग भी की है|