CG : अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई कार, 4 लोगों के जलने की संभावना, जाँच में जुटी पुलिस

रतनपुर-बेलगहना मार्ग के ग्राम खैरा व पोड़ी के मध्य स्थित देसी मसाला दुकान के पास एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इसके कारण कार में आग लगने से कार सवार तीन से चार लोगों की मौत होने की आशंका पुलिस जता रही है। यह जांच के बाद ही पता चलेगा कि कितने लोग कार में सवार थे।

बताया जा रहा है कि कार में लगी आग की लपटें इतनी तेज थी कि कार सवार भी व्यक्ति बाहर नही निकल सके। घटना रात लगभग 1 बजे के आसपास की बताई जा रही है। घटना स्थल पर पुलिस और पुलिस के अफसर पहुंच चुके हैं तथा घटना की जांच की जा रही है।

See also  राहौद के ज्वेर्लस में हुई चोरी का खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार