पामगढ़ ब्लॉक स्तरीय समावेशी शिक्षा से प्रशिक्षित हुए शिक्षक दिनांक 18 से 21 जनवरी तक विकासखंड स्तरीय समावेशी शिक्षा में अधिगम अक्षमता एवं बौद्धिक निशक्तता आधारित चार दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें मास्टर ट्रेनर रामायण कुर्रे बी आर पी एवं सुश्री सुष्मिता दिवाकर बी आर पी के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया| प्रशिक्षण में दुष्यंत भर्ती हरि बीआरसी पामगढ़ के द्वारा बताया समावेशी शिक्षा में सामान्य बच्चो के साथ विशेष आवश्यकता वाले बच्चो को एक साथ शिक्षा देना, सन 2016 में 21 प्रकार के दिव्यांगता को शामिल किया गया| इसके अनुसार सभी स्कूलो मे दिब्याग बच्चो को चिन्हाकित कर करे। प्रशिक्षण में कमलेश साहू सहायक शिक्षक के द्वारा ब्रेल लिपि के बारे में और दिव्यांगों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में चर्चा किया गया प्रशिक्षण के अंतिम दिन घनश्याम दिनकर सहायक शिक्षक के द्वारा चार दिनों के प्रशिक्षण को संक्षिप्त कर बहुत अच्छे से बताया ।
