साप्ताहिक बाजार पामगढ़ के मोबाईल चोर निकले झारखंड के, दोनों आरोपी पहुंचे हवालात

जांजगीर जिला के पामगढ़ साप्ताहिक बाज़ार में चोरी करने वाले दोनों आरोपी झारखंड के निकले, उनके पास से 2 कीमती मोबाईल फ़ोन भी बरामद किया गया|
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी गोपाल दास कौशिक निवासी पामगढ़ व चैतराम बनर्जी निवासी डोंगाकोहरौद ने रिपोर्ट दर्ज कराया की साप्ताहिक बाजार पामगढ़ में सब्जी खरीदने के दौरान आरोपी शेख मुजफर उम्र 19 वर्ष व शेख अकबर अली उम्र 19 वर्ष दोनो निवासी वार्ड क्रमांक 03 महाराजपुर डाक बंगला थाना तेलझारी जिला साहेबगंज झारखंड द्वारा चोरी करना बताने पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।  तत्काल पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा घेराबंदी कर उक्त दोनो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया, जिसके कब्जे से 02 नग मोबाइल फोन एक POCO X 2 कंपनी का व दूसरा विवो Y 20G कीमती 31000/- रूपए को  विधिवत जप्त किया गया।
प्रकरण के आरोपी शेख मुजफर उम्र 19 वर्ष व शेख अकबर अली उम्र 19 वर्ष दोनो निवासी वार्ड क्रमांक 03 महाराजपुर डाक बंगला थाना तेलझारी जिला साहेबगंज झारखंड के खिलाफ अपराध सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/pamgarh-market-caught-2-mobile-thieves-many-mobiles-recovered-search-continues-for-2-others/

See also  CG : अज्ञात भारी वाहन ने युवक को कुचला, शव क्षत-विक्षत हालत में सड़क पर फैला