Pamgarh : 12वीं की बोर्ड परीक्षा आज से, एसडीएम ने किया परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण, स्कूल से हटवाया होलिका दहन की लकड़ी

0
2300

माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर ने आज से 12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू कर दी है| आज हिंदी की परीक्षा आयोजित की गई| पामगढ़ में 1096 परीक्षार्थियों ने परीक्षा के लिए फार्म भरे थे| जिसमें 1055 परीक्षार्थी शामिल हुए| परीक्षा केन्द्रों का पामगढ़ के एसडीएम आरके तम्बोली ने निरिक्षण किया और स्तिथि का जायजा लिया| इसी दौरान कन्या शाला में होलिका दहन हेतु रखे गये लकड़ी को तत्काल प्रभाव से हटवाया गया एवं सचिव ग्राम पचायत को निर्देशित किया गया कि ग्राम में मुनादी करे कि शाला परिसर के अन्दर कोई भी होलिका दहन हेतु लकड़ी इक्ट्ठा न करें।

छ0ग0मा0 शि़क्षा मं0 रायुपर द्वारा संचालित हायर सेके0 परीक्षा 2023 का माननीया कलेक्टर महोदया ऋचा प्रकाश चौधरी जिला जांजगीर चाम्पा के निर्देश में आज दिनंाक 01/03/2023 को श्री आर0के0 तम्बोंली अनुविभागीय अधिकारी (रा.) पामगढ़ द्वारा परीक्षा केन्द्र शासकीय महामाया हायर सेके0 स्कूल पामगढ़, शास0 कन्या उ0मा0वि0 पामगढ़ एवं विद्या निकेतन पामगढ़ का निरीक्षण किया गया।

परीक्षा केन्द्र क्रमांक 321152 में निरीक्षण के दौरान शासकीय महामाया हायर सेके0 स्कूल पामगढ़ के केन्द्राध्यक्ष श्री आर0के बंजारे ने बताया कि आज कक्षा 12वी का हिन्दी विषय का परीक्षा हो रहा है। परीक्षा कुल 06 कक्षो में संचालित हो रहा है जिसमें कुल 217 परीक्षार्थी में 209 उपस्थित एवं 08 अनुपस्थित पाया गया| परीक्षा का सचंालन शांतिपूर्ण ढंग से रहा है। परीक्षा केन्द्र क्रमांक 321153 शास0 कन्या उ0मा0वि0 पामगढ़ में निरीक्षण के दौरान कुल 311 परीक्षार्थी में से 304 उपस्थित एवं 07 अनुपस्थित पाये गये। केन्द्राध्यक्ष श्री अशोक कुमार ठाकुर ने बताया कि कुल 06 कक्षों में 311 परीक्षार्थी का बैठक व्यवस्था किया गया। साथ ही केन्द्राध्यक्ष के निवेदन पर शाला परिसर में होलिका दहन हेतु रखे गये लकड़ी को तत्काल प्रभाव से हटवाया गया एवं सचिव ग्राम पचायत को निर्देशित किया गया कि ग्राम में मुनादी करे कि शाला परिसर के अन्दर कोई भी होलिका दहन हेतु लकड़ी इक्ट्ठा न करें।

परीक्षा केन्द्र क्रमांक 212149 विद्या निकेतन पामगढ़ का निरीक्षणकिया गया । निरीक्षण के दौरान परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से होना पाया गया। परीक्षा केन्द्र में कुल परीक्षार्थी 568 में 542 उपस्थित एवं 26 अनुपस्थित पाया गया। केन्द्राध्यक्ष में बताया कि सभी पर्यवेक्षकों को मोबाईल परीक्षा के पूर्व ले लिया गया एवं सभी परीक्षार्थी का जॉच अच्छे से किया गया है।