52 वर्षीय तब्बू आज भी सिंगल हैं। एक्ट्रेस ने तो कभी शादी की और ना ही किसी रिलेशनशिप में आईं। मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में तब्बू ने अपने सिंगल रहने की वजह अजय देवगन को बताया था। तब्बू ने कहा था, “अजय मेरे चचेरे भाई समीर आर्य के पड़ोसी और अच्छे दोस्त थे। हम तीनों बचपन से साथ रहे हैं। जब मैं छोटी थी तो समीर और अजय मेरी जासूसी किया करते थे। यह दोनों अक्सर मेरा पीछा करते थे और जब कोई लड़का मुझसे बात करता था तो अजय उन्हें पीटने की धमकी देते थे।
तब्बू ने आगे कहा था,”उस समय अजय और समीर बड़े गुंडे थे और इन्हीं की वजह से मैं आज भी सिंगल हूं। लेकिन मुझे उम्मीद है कि आज अजय और समीर अपने किए पर पछताते होंगे।” एंटरटेनमेंट न्यूज (Entertainment News) की खबरों के अनुसार तब्बू ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्होंने अजय देवगन को उनके लिए लड़का खोजने की जिम्मेदारी दी थी। उन्होंने कहा था, “अगर कोई है, जिस पर मैं भरोसा कर सकती हूं तो वह केवल अजय हैं। वह बेहद ही प्रोटेक्टिव हैं। जब वह सेट पर होते हैं तो माहौल बेहद ही तनाव मुक्त होता है। हम लोग बिना शर्त के एक-दूसरे से प्यार करते हैं।”