जांजगीर-चाम्पा के नवागढ़ पुलिस ने महिला प्रोफेसर को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने वाले आरोपी शिक्षक शिवचरण गढ़ेवाल को अवरीद गांव से गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने आरोपी पति गेलानंद को 17 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था। मृतक महिला प्रोफेसर का पति भी कॉलेज में प्रोफेसर है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 30 जून 22 को मोनिका रात्रे जहर सेवन कर ली थी जिसे ईलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ईलाज के दौरान दिनांक 03.07.22 को मोनिका रात्रे की मृत्यु हो गई थी। जिस पर थाना नवागढ़ में मर्ग क्रमांक 99/22 धारा 174 जा.फौ. कायम कर जांच की जा रही थी।
मर्ग जांच में मृतिका को उसके पति द्वारा चरित्र शंका करके अपमानित कर बदनाम करने की धमकी देने से भयभीत होकर जहर सेवन कर आत्महत्या करना एवं मृतिका द्वारा मृत्यु पूर्व सुसाईड नोट में ‘‘मेरी मौत का जिम्मेदार शिवचरण लिखी’’ सुसाईड नोट मृतिका द्वारा लिखा जाना प्रमाणित पाये जाने से प्रकरण के आरोपी शिवचरण गढ़ेवाल उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम अवरीद थाना नवागढ़ को दिनांक 03.03.23 को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में पूर्व में आरोपी पति गेलानंद को दिनांक 17.02.23 को गिर. किया जा चुका है।
आरोपी को गिरफ्तार करने में उप पुलिस अधीक्षक सविता दास वैष्णव का सराहनीय योगदान रहा।