प्यार की तलाश में तबाह हुई मशहूर अभिनेत्री की जिंदगी, अब जी रही गुमनामी की जिंदगी

हिंदी सिनेमा में वैसे तो एक से बढ़कर एक अभिनेत्री हुई लेकिन बहुत कम ही ऐसी अभिनेत्रियां है। जिन्हें दर्शक आज भी याद करते है। रेखा , हेमा मालिनी, श्रीदेवी, मधुबाला, मीना कुमारी और नरगिस जैसी अदाकाराओं को लोग आज भी याद करते है। इन सब अभिनेत्री के अलावा हिंदी फिल्म इंड्रस्ट्री में सैकड़ो अभिनेत्री आई और गई। लेकिन इन अदाकाराओं जैसा स्टारडम और शोहरत नहीं पा सकी। आज हम एक ऐसी अभिनेत्री के बारें में बताने जा रहे है। जिनकी एंट्री तो फिल्मों में धमाकेदार हुई लेकिन बाद में वो गुमनामी की जिंदगी जीने लगी।

आज हम 70 के दशक की मशहूर अभिनेत्री रीना रॉय के बारें में बात करने वाले है। बहुत कम लोगों को पता होगा कि रीना रॉय का असली नाम सायरा अली है, वो तो माता-पिता में तलाक के बाद वो रीना रॉय बन गईं। दरअसल रीना की मां हिंदू थीं और पिता मुस्लिम. उनकी मां का नाम शारदा रॉय और पिता का नाम शाकिब अली है और दोनों के चार बच्चे हुए। जब उनका तलाक हुआ, तो रीना की मां ने अपने चारों बच्चों का नाम और सरनेम बदल दिया। रीना को मां ने रुपा रॉय नाम दिया, लेकिन फिल्मों में आने के बाद उनका नाम रीना रॉय हो गया। इस तरह वो सायरा से रूपा और रूपा से रीना बनीं।

फ़िल्म ‘कालीचरण’ के दौरान रीना रॉय अपने से 11 साल बड़े शत्रुघ्न सिन्हा को दिल दे बैठीं। दोनों अधिकतर साथ में नजर आने लगे और उनकी ये नजदीकी ‘टॉक ऑफ द टाउन’ बन गई। दोनों 7 साल तक रिलेशनशिप में रहे और सभी उम्मीद कर रहे थे कि बॉलीवुड के ये लवबर्ड्स जल्दी ही शादी करेंगे, लेकिन अचानक खबर आई कि शत्रुघ्न सिन्हा ने पूनम से शादी कर ली। एक फ्लाइट में शत्रुघ्न सिन्हा को पूनम से पहली ही नजर में प्यार हो गया था, जिसके बाद उन्होंने उनसे शादी कर ली।

शत्रुघ्न से नाता तोड़ने के तुरंत बाद रीना ने पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान के साथ अपनी शादी का ऐलान कर दिया। तब रीना और मोहसिन अपने करियर की बुलंदियों पर थे। रीना और मोहसिन ने कराची में शादी की और सब कुछ छोड़ कर पाकिस्तान चली गईं। कुछ साल तो दोनों के बहुत ही अच्छे गुजरे। इस बीच दोनों की एक बेटी भी हुई, जिसका नाम उन्होंने जन्नत रखा। लेकिन बाद में रीना औऱ मोहसीन के रिश्ते में खटास आ गई। जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया।

Join WhatsApp

Join Now