पामगढ़ में दिव्यांग युवक के साथ जमकर मारपीट, थाना में नही सुनी फरियाद, एसपी से लगाई गुहार

जांजगीर जिला के पामगढ़ में एक दिव्यांग युवक के साथ शराब माफिया द्वारा जमकर मारपीट की गई| जिसकी शिकायत थाना में करना चाहा लेकिन वहां से उसे भगा दिया| जिसके बाद उसने पुलिस कप्तान से गुहार लगाई है| मामला पामगढ़ थाना के ग्राम चुरतेला है|

दरअसल ग्राम चुरतेला निवासी कुश कुमार मरार दोनों पैरों से असक्त है| सोमवार की शाम वह खरखोद बाज़ार सामान खरीदने गया हुआ था| वापसी के दौरान खरखोद निवासी सनत कुमार खूंटे ने अपने घर के सामने उसे रोक लिया| फिर जबरन उसके गाड़ी को खीचते हुए अपने घर ले गया| जहाँ उसके साथ गला दबाकर मारपीट की गई| जिसके बाद घर में रखे शराब को उसके डिक्की में भर दिया और 112 को फ़ोन कर दिया| कुश ने एसपी को दिए ज्ञापन में बताया है की कुछ देर बाद वहां शिवरीनारायण से 112 की टीम पहुंची| जिसमें मौजूद पुलिस आरक्षक ने बिना उसकी बात सुने डंडे से पिटाई शुरू कर दी| अपने साथ हुए घटना की शिकायत लेकर वह जब पामगढ़ थाना पहुंचा तब वहां भी उसकी शिकायत नहीं लिखी गई| जिससे हतास होकर कुश कुमार जिला मुख्यालय पहुँच एसपी से लिखित में शिकायत की है|

See also  ज्ञान ज्योति विद्यालय पामगढ़ में रंगारंग वार्षिक सम्मेलन में छात्रों का हुआ सम्मान