पीडिता द्वारा अपने कथन में आरोपी राज वर्मा द्वारा शादी का झांसा देकर गाली गलौज कर मारपीट करने व शादी के लिए दबाव बनाओगे तो जान से मारने की धमकी देना बताई है।
विवेचना के दौरान आरोपी राज वर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी पेंड्री थाना पामगढ़ के सम्बंध में साइबर सेल से मिली तकनीकी जानकारी के आधार पर लगातार पता तलाश किया जा रहा था। आरोपी राज वर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी पेंड्री थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा के बारे में सूचना मिला कि जांजगीर में है जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म कबूल किया है आरोपी के खिलाफ पर्याप्त अपराध सबूत पाए जाने से दिनांक 29.03.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही डीएसपी चंद्रशेखर परमा,उप निरी. सनत मांत्रे, प्रधान आरक्षक सुरेंद्र खांडेकर, विजय निराला थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/made-a-relationship-for-2-years-had-taken-a-rented-house/