CG : 8 दिन के बच्चे को निर्दयी माँ ने तालाब में फेंका, पुलिस को करती रही गुमराह

0
1772

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिला में एक माँ ने अपने 8 दिन के बच्चे को तालाब में फेंक दिया, जिससे बच्चे की मौत हो गई| महिला ने पुलिस को गुमराह करने के लिए बच्चे की गायब होने की कहानी बता दी| पुलिस ने आरोपी माँ को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेज दिया है| मामला कुरूद थाना के ग्राम बगौद का है|

मिली जानकारी के अनुसार कुरूद थाना क्षेत्र के ग्राम बगौद निवासी हरिश बंजारे की पत्नी ने 8 दिन पहले एक बच्चे को जन्म दिया था. जो बुधवार 28 मार्च की रात रहस्यमयी ढंग से बच्चा घर से गायब हो गया था. जिसके बाद इसकी सुचना पुलिस को दी गयी थी। बुधवार की रात घर से नवजात के गायब होने के बाद वह दिन सुबह गांव के तालाब में मृत अवस्था में मिला. घटना को लेकर पूछताछ में बच्चे की मां दिनेश्वरी बंजारे ने पुलिस को बताया कि रात में वो शौच के लिए गई थी, और जब वापस आकर उसने देखा उसका बच्चा गायब था. जिसके बाद उसने काफी खोजबीन की लेकिन उसे बच्चा कही नही मिला।

मामले में पुलिस अज्ञात शख्स के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई थी, इसी दौरान जब उन्होंने बच्चे की मां से बारिकी से पूछताछ की तो उसने खुद अपने बच्चे को तालाब में फेंकने की बात स्वीकार की। पुलिस की माने तो बच्चे की मां मानसिक तनाव में थी, जिसकी वजह से उसने ये कदम उठाया। बताया कि उसकी पहले से एक और बच्चा है जो ढाई साल का है, ऐसे में दूसरा बच्चा नही चाह रही थी। साथ-साथ ही प्रसव के बाद से बच्चे की मां कमोजर हो गई थी। जिस वजह से उसने मानसिक तनाव में आकर घटना को अंजाम दिया।