12वीं पत्नी की भी कर दी बेरहमी से हत्या, लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उतार दिया मौत के घाट

झारखंड के गिरिडीह जिले से एक ऐसी खौफनाक वरदात सामने आई है, जिसने पुलिस वालों के दिमाग को भी चकरा दिया है। यहां एक शख्स इतना बड़ा किलर निकला की उसने अपनी 12वीं पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। इतना ही नहीं आरोपी इससे पहले अपनी 11 बीवियों के साथ ऐसी क्रूरता की थी कि वह उसे छोड़कर चली गईं। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है।

दरअसल, यह दर्दनाक वरदात गिरिडीह जिले में गावां थाना क्षेत्र के तारापुर गांव की है। जहां रविवार रात रामचंद्र तुरी नाम के आरोपी ने अपनी 40 साल की बीवी सावित्री देवी की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जाता है कि महिला की खोपड़ी फूट जाने के बाद भी आरोपी डंडे मारता रहा। आरोपी इतना बड़ा अपराधा की है कि इलाक में हर किसी के नाम पर उसका नाम रटा है।

See also  नए बिजली कनेक्शन पर बड़ा झटका! 1032 की जगह अब चुकाने होंगे 6400 रुपये

बताया जा रहा है कि आरोपी रामचंद्र कमरे में रात को शराब पी रहा था, इसी दौरान उसकी पत्नी सावित्री आ गई। दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी। विवाद इतना सीरियस हो गया कि आरोपी ने पास में पड़ा डंडा उठाया और महिला को पीटना शुरू कर दिया। वह चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन वो वार करता रहा। आरोपी जब तक मारता रहा तब तक उसकी मौत नहीं हो गई। हत्या करने के बाद भी आरोपी शराब पीता रहा। दूसरे दिन सोमवार सुबह पड़ोसियों को इस घटना की जानकारी लगी। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया।

आरोपी के बारे में जानकारी देते हुए पड़ोसियों ने बताया कि रामचंद्र इंसन के रूप में हैवान है। वह अपनी पत्नियों और बच्चों के साथ जानवरी त रह रवैया अपनाता था। उसके एक दो नहीं, 12 शादियां की हैं। उसकी इन्हीं हरकतों की वजह से उसे 11 पत्नियां पहले छोड़कर जा चुकी हैं। वह हर बीवी को बुरी तरह पीटता था। इसी हरकतों के चलते उसे सारी पत्नियां एक-एक करके छोड़कर चली गईं। लोगों ने बताया कि हम उसकी नशें की आदतों से परेशान हैं। आए दिन शराब पीकर गाली-गलौच करता है। बता दें कि आरोपी की 12वीं पत्नी सावित्री से उसे तीन बेटे और एक बेटी है।

See also  SIR पर घमासान: कांग्रेस ने निगरानी के लिए बनाए 51 हजार बीएलए, हर विधानसभा में ऑब्जर्वर तैनात