2000, 500 और 200 रुपए के नोटों की गड्डी को बैग में भरते विडियो वायरल, BJP प्रत्याशी का है करीबी

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 (Karnataka Assembly Election 2023) में नोटों का जमकर खेल होने की खबरें आ रही हैं। सागरा का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

वीडियो में दिख रहे व्यक्ति को सागरा से भाजपा प्रत्याशी हरताल हलप्पा का करीबी और सागरा नगर पालिका उपाध्यक्ष महेश बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने पर सागरा फ्लाइंग स्क्वायड ऑफिसर दानप्पा ने शिकायत की, जिसके आधार पर महेश के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

53 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि महेश ने लाल रंग के एक बैग को टेबल पर रखा है। बैग पहले से ही नोटों से भरा हुआ है। इसके बाद भी टेबल पर 2000, 500 और 200 रुपए के नोटों की बहुत सी गड्डियां पड़ी हुईं हैं। महेश नोटों को पहले से भरे बैग में कपड़े की तरह ठूंस-ठूंसकर भर रहा है। इस काम में उसके माथे पर पसीना भी आता है।

See also  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विज़न पर 5 महानगरों में खुलेंगे ‘इन्वेस्ट यूपी’ के सैटेलाइट निवेश प्रोत्साहन ऑफिस

वह नोटों के बंडलों को बेहद सावधानी से बैग में रखता है। 500 रुपए के बंडलों को एक तरफ और 2 हजार रुपए के नोटों को दूसरी तरफ रखता है। इसी दौरान एक बंडल उसके हाथ से छिटककर गिर जाता है। मानो उसे बैग में जाना मंजूर नहीं हो। महेश उसे उठाकर बैंग में रख लेता है। वीडियो जिस एंगल से बनाया गया है उससे लग रहा है कि इसे महेश के सामने से तैयार किया गया है। बहुत संभव है कि किसी अपने ने ही महेश के साथ ‘खेल’ किया हो।

बता दें कि कर्नाटक में एक चरण में चुनाव हो रहे हैं। 224 सीटों के लिए हो रहे चुनाव के लिए 10 मई को मतदान होगा। वोटों की गिनती 13 मई को होगी और इसी दिन रिजल्ट आएंगे। चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर हो रही है।