तीन बच्चों के साथ फांसी पर झूल गई महिला, पति फरार, जाँच में जुटी पुलिस

बिहार (Bihar) के गया (Gaya) के डुमरिया प्रखंड के माग्रा पुलिस स्टेशन के (Magra police station) पंछन्दा गांव से दिल दहला देनेवाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ फांसी लगाकर (first hanged her children) जान दे दी. ग्रामीणों के अनुसार गुरुवार को महिला मालती देवी (Malti Devi) की बहन घर आई थी. उसके जाते ही पति-पत्नी में झगड़ा हुआ. उसके बाद महिला ने दूधमुंहे बच्चे सहित अपने तीन बच्चों को फांसी पर लटका दिया और फिर अपनी जान ले ली. घटना के बाद से पति चंदन भारती फरार है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर महिला समेत तीन बच्चों के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज एवं अस्पताल भेजा. डीएसपी मनोज राम के मुताबिक प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पति से प्रताड़ित होकर महिला ने ये खौफनाक कदम उठाया है. मरनेवालों में 6 साल की जिया, 4 साल की सलिया और दो साल का अभिषेक शामिल है.

See also  देश में 'लव जिहाद' के मामलों की काफी चर्चा, किस सेक्शन में है सजा का प्रावधान, निपटेगी भारतीय न्याय संहिता

महिला ने बच्चों संग दी जान

पुलिस के मुताबिक परिवार बेहद गरीब है इसलिए घटना के दूसरे पहलू पर भी पुलिस जांच कर रही है. दर्दनाक घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. ग्रामीणों के बीच यह चर्चा है कि पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा होता था। मृतक का मायके डुमरिया थाना क्षेत्र के सूजी गांव में था। महिला की दोनों बहनें अक्सर घर आती थीं। घटना के दिन शुक्रवार को भी सुबह में आरोपी की छोटी साली सिंकी कुमारी पनछंदा आई थी और सुबह में गई थी.