Janjgir : बिजली पोल से टकराई, गंभीर रूप से घायल चार लोगों ने बचाई किसी तरह अपनी जान, कार जलकर खाक

जांजगीर जिला के सारागांव नगर के एनएच 49 में एक कार अनियंत्रित होकर बिजली के खम्भे से जोरदार टक्कर हो गई| घटना के बाद कार में आग भयानक आग लग गई| कार में 4 लोग सवार थे| जिसमें एक बच्चा भी शामिल था| किसी तरह सभी कार से बाहर निकलने में कामयाब हो गए| कार जलकर पूरी तरह खाक हो गई| मौके पर पहुंची नए राहगीरों की मदद से घायलों को चाम्पा के हॉस्पिटल पहुँचाया गया|

मिली जानकारी के अनुसार इस संबध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कृष्णा साव पिता लक्ष्मी साव उम्र 22 वर्ष निवासी रायपुर शिवकुमार साहू पिता तोताराम साहू उम्र 40 वर्ष निवासी रायपुर नोहर साहू उम्र 50 निवासी बिलासपुर व साथ में एक बच्चा सहित ये चारो लोग कार में सवार होकर बाराद्वार के तरफ से रायपुर को लौट रहे थे। करीब दोपहर ढाई बजे करीब सारागाांव के एनएच 49 के बंधाई तालाब के पास पहुंचे थे तभी कार अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गईl जिससे कार में सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं विद्युत पोल से टकराने से कार जलकर खाक हो गई। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी मौके पर पुलिस पहुंचकर लोगो के मदद से घायलों को चांपा अस्पताल पहुंचाया गया|

See also  जांजगीर लोकसभा में 20 अभ्यर्थियों का नामांकन सही, अब नाम वापसी के बाद निर्दलियों को मिलेगा चुनाव चिन्ह