CG : हसदेव एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कुदी अधेड़ महिला, मौके पर ही मौत 

कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र के सरगबुंदिया स्टेशन के पास एक अधेड़ महिला ने हसदेव एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कुदकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें कि मृतिका का नाम रामायण बाई 50 वर्ष ग्राम चिकनीपाली है। बताया जाता है कि वह काफी देर से सरगबुंदिया स्टेशन के पास घूम रही थी। इसके बाद जब ट्रेन स्टेशन के पास आ गई, तब महिला भी पटरी के किनारे आ गई और सामने आते ही पटरी पर कूद गई। जिससे उसके मौके पर ही मौत हो गई। इस बात की सूचना हसदेव एक्सप्रेस के चालक ने सरगबुंदिया स्टेशन मास्टर को दी थी। जिसके बाद आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस को भी सूचना दी गई थी। स्टेशन मास्टर ने बताया कि उसने महिला को स्टेशन के पास ही देखा था। वह काफी देर से स्टेशन के पास ही घूम रही थी। हसदेव के ड्राइवर ने महिला को पटरी से किनारे होने आवाज़ लगाई थी। मगर वह नहीं रुकी। घटना की सूचना परिजनों को भी दी गई थी। जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे। फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल ये पता नहीं चल सका है कि महिला ने ये कदम क्यों उठाया है।

Join WhatsApp

Join Now