सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक हैरान करने वाले वीडियो देखने को मिलते रहते हैं। इन दिनों भी सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपको भी हैरानी होगी। ये वीडियो एक समझदार कुत्ते का है, जिसकी बहादुरी और समझदारी देखकर आप भी उसकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाएंगे। ये वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। ऐसे में लोग इस वीडियो को जमकर शेयर भी कर रहे हैं।
हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें कुत्ते की समझदारी की वजह से पूरे परिवार की जान बच जाती है। यही वजह है कि लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं ये वीडियो…
यह एक सीसीटीवी वीडियो है, जिसे इंस्टाग्राम पर sachkadwahai नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कुत्ता घर में खाट पर आराम से बैठा हुआ है। तभी उसे पास में एक खड़े इलेक्ट्रिक स्कूटर के पास एक शॉर्ट सर्किट होता दिखता है। दरअसल वह स्कूटर चार्ज हो रहा था, लेकिन अचानक से इलेक्ट्रिक स्कूटर से जुड़े एक एक्सटेंशन बोर्ड में आग लग जाती है, जो धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक स्कूटर को पकड़ने लगती है। कुछ समय तो कुत्ता उसे देखता है फिर वह खाट से नीचे उतरकर एक्सटेंशन से उस इलेक्ट्रिकल बोर्ड को अलग करने लगता है। जब आग बुझ जाती है तो वह फिर से आकर खाट पर बैठ जाता है। इस तरह कुत्ते की बहादुरी और सूझबूझ से एक बड़ी दुर्घटना टल जाती है।
View this post on Instagram
इस वीडियो सोशल मीडिया पर अब तक कुल 63 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है। साथ ही इस वीडियो को एक हजार से अधिक लोग लाइक भी कर चुके हैं।