Friday, November 22, 2024
spot_img

CG : स्कूल में पहुंचा बड़ा भालू, कुत्तो ने भगाया, विडियो वायरल

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के वन परिक्षेत्र जनकपुर में भालू (Bear) का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे ग्रामीणों में भारी दहशत का माहौल है. वहीं शुक्रवार को एक भालू स्कूल में घुस गया, जिससे बस्ती के लोगों में हड़कंप मच गया. वहीं स्कूल में मौजूद दो कुत्ते भालू से भीड़ गए और लड़ते रहे. इस दौरान कुत्तों ने भालू को स्कूल से खदेड़ दिया.

 

गनीमत रही की आज विश्व आदिवासी दिवस की वजह से स्कूलों में छुट्टी थी. वरना अचानक भालू के स्कूल में पहुंचने से बड़ी घटना हो सकती थी. इस पूरी घटना का वीडियो भी ग्रामीणों ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 

यह घटना सिर्फ स्कूल तक सीमित नहीं रही. इसके पहले भालू जनकपुर की बस्ती में भी देखा गया, जहां वह घर के बाहर आकर बैठ गया. इसके अलावा, इंद्रप्रस्थ स्टेडियम में भी भालू के विचरण का वीडियो सामने आया है. जब भालू स्टेडियम पहुंचा तो वहां कई लड़के मौजूद भी मौजूद थे. हालांकि अभी तक किसी पर भालू के हमले की खबर सामने नहीं आई है. रिहायसी क्षेत्रों में इस तरह से भालू का विचरण हो लेकिन वन विभाग की किसी भी प्रकार की मुस्तैदी नजर नहीं आ रही है.

 

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles