बिलासपुर : शिक्षिका को सबक सिखाने लगाया था बाथरूम में बम, आठवीं कक्षा के दो छात्र और तीन छात्रा हिरासत में

स्कूल के बाथरूम में सोडियम ब्लास्ट

शिक्षिका को सबक सिखाने लगाया था बाथरूम में बम : सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित सेंट विंसेंट पलोटी स्कूल के बाथरूम में हुए धमाके में चौथी कक्षा की छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। इस घटना के बाद पुलिस ने जांच कर आठवीं कक्षा के दो छात्र और तीन छात्राओं को हिरासत में लिया है।

 

इसे भी पढ़े :-बिलासपुर : स्कूल के बाथरूम में जबरदस्त धमाका, परीक्षा दिलाने आई बच्ची गंभीर रूप से घायल, उपचार जारी

 

शिक्षिका को सबक सिखाने लगाया था बाथरूम में बम :  पूछताछ में उन्होंने बताया है कि प्रताड़ित करने वाली एक शिक्षिका को निशाना बनाया था, लेकिन चपेट में बच्ची आ गई। बहरहाल सिविल लाइन पुलिस ने जेजे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सभी को बाल न्यायालय में पेश किया है। आरोपी विद्यार्थियों को न्यायालय के आदेश पर बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है।

 

इसे भी पढ़े :-बिलासपुर के स्वामी आत्मानंद स्कूल के बाथरूम में लगा सीसीटीवी कैमरा, मचा हड़कंप

 

शिक्षिका को सबक सिखाने लगाया था बाथरूम में बम :  स्कूल में हुए धमाके से 10 साल की छात्रा के झुलसने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रबंधन के लोगों से पूछताछ की। स्कूल प्रबंधन की ओर से उपलब्ध कराए गए सीसीटीवी फुटेज और संदेही छात्राओं के नाम की जानकारी भी ली। इसके बाद पुलिस ने छात्र-छात्राओं से पूछताछ की।

 

इसे भी पढ़े :-चौकी के बाथरूम में अधेड़ उम्र की महिला के साथ युवक का कर्मकांड, विडियो वायरल, मचा हडकंप

 

शिक्षिका को सबक सिखाने लगाया था बाथरूम में बम : इसमें पता चला कि विद्यार्थियों ने ऑनलाइन ऑर्डर कर पटना से सोडियम मंगाया था। इसके बाद पुलिस ने छात्र-छात्राओं को बाल न्यायालय में पेश किया है। अब पुलिस आरोपी छात्र के मोबाइल को कब्जे में लेकर जांच कर रही है। पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कितना सोडियम मंगाया गया था। स्कूल में हुए धमाके के बाद पुलिस ने पांच विद्यार्थियों को हिरासत में लिया है। मामला नाबालिग से जुड़े होने के कारण पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है। इधर मामले को लेकर अलग-अलग कहानियां सामने आ रही है।

 

इसे भी पढ़े :-छत्तीसगढ़-कोरबा में गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में बच्ची ने लगाई फांसी, पुलिस ने मामले की शुरू की जांच

 

शिक्षिका को सबक सिखाने लगाया था बाथरूम में बम : बताया जाता है कि विद्यार्थियों ने एक टीचर की डांट फटकार से नाराज होकर सोडियम मंगाकर उन्हें परेशान करने की योजना बनाई थी। इधर यह भी कहा जा रहा है कि एक छात्रा इस सत्र के बाद स्कूल छोड़ने वाली थी। इससे पहले वह स्कूल में कुछ बड़ा और अनोखा करने की योजना बना रही थी। हालांकि पुलिस और स्कूल प्रबंधन की ओर से इस संबंध में अब तक कोई बात नहीं कही गई है।

 

बिलासपुर के स्कूल के बाथरूम में सोडियम ब्लास्ट, 6 छात्रों पर एक्शन, 4 छात्रा और 2 छात्र शामिल

 

 

Join WhatsApp

Join Now