खेत में ट्रैक्टर चलाता नज़र आया कुत्ता, वीडियो देखकर सभी हैरान

अक्सर किसी को कहते सुना होगा कि संगत का असर होता है. कुछ ऐसा हो रहा उन जानवरों पर जो इंसानों के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताकर उन्हीं की तरह काम और दिमाग चलाने लगे हैं और इंसानों के सथ सबसे ज्यादा अगर कोई नवर वक्त बिताता है तो वो है कुत्ता. जी हां, कुत्तों की समझदारी के किस्से तो सबने खूब सुने और देखे होंगे. कभी किसी की जान बचाना तो कभी किसी की मदद करता. इसीलिए तो कुत्तों को सबसे समझदार जानवर कहा जाता है. इसी कड़ी में कुत्ते ने एक काम सीख लिया है.

Wildlife viral series में ऐसे किसान से मिलवाते हैं जिसकी मेहनत के बाद फसलें लहलहा उठेंगी. @buitengebieden के ट्विटर पर शेयर वीडियो में एक कुत्ता खेत में ट्रैक्टर चलाता नज़र आया, जो लोगों को बेहद पसंद आया. वीडियो को 10 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिले और 53 हज़ार से ज्यादा लाइक भी मिले.विज्ञापन

See also  खिड़की खुली रखकर कपल बनाता है संबंध, देख पड़ोसी महिला के उड़े होश, थाने में की शिकायत, जाँच में जुटी पुलिस 

खेत में काम करता दिखा कुत्ता
ऑनलाइन शेयर होते ही इंटरनेट पर छा गया है ‘किसान कुत्ता’. जो खेत में कड़ी मेहनत करता आय. वो एक किसान की तरह ही धूप में ट्रैक्टर चलाकर बीज डलवाने की तैयारी करता नज़र आया तो, लोगों के बीच उसका ये वीडियो खूब पसंद किया गया. कुत्ता बाकायदा ड्राइविंग सीट पर बैठकर ट्रैक्टर को ड्राइव कर रहा था. और उसकी मदद करने के लिए कोई नहीं था. पूरी तल्लीनता से स्टेयरिंग थामे कुत्ता आगे बढ़ता रहा और खेत की कोड़ाई होती रही. लेकिन हां काम में मशगूल होने के बाद भी वो बीच-बीच में कैमरा लुक देना नहीं भूलता था. जैसा कि आजकल हर कोई करता ही है ना. कभी नज़र ड्राइविंग पर तो कभी कैमरे, जैसे की मेहनत क सबूत कहीं छूट न जाए

किसान की तरह खेत में ट्रैक्टर चला रहा था कुत्ता
इंटरनेट पर जहां हर किसी को कुत्ते का ये खेत में ट्रैक्टर चलाने वाला वीडियो खूब पसंद आया वहीं लोग ये बताना भी नबहीं भूले की आजकल तो हर वाहर ऑटोमेटिक होता है. उसे स्टार्ट कर किसी को भी बैठा दो तो वो हैंडिल कर ही लेगा. फिर भी जानवर के हाथ में गाड़ी छोड़ने के लिए भी मज़बूत ज़िगर चाहिए. और जानवर भी उस ड्राउविंग सीट पर बैठकर इतना धैर्य बनाए रखे कि चुपचाप स्टेयरिंग थामें रखे और काम का लुत्फ उठआते हुआ फोटो सेशन भी कराता रहे. कुछ लोगों का रिएक्शन ऐसा था कि अब तो अनाज की सारी समस्या खत्म हो जाएगी. ज़िम्मेदार हाथों ने संभाल ली है ज़िम्मेदारी.(Ajency)

See also  भाभी जी का पल्लू 1500 का, चलती बाइक में जबरदस्त जवाब 
https://twitter.com/buitengebieden/status/1546561136035758080?s=20&t=vcipdX0d2n30Yklc99uEyA