क्रिकेट मैच के दौरान कई बार ग्राउंड में दर्शकों के घुसने घटना हुई है। इधर हाल के दिनों में क्रिकेट मैच के दौरान पर सांप निकलने की भी घटना सामने आई है, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। क्या आपने कभी क्रिकेट मैदान पर सांड के आने की घटना के बारे में सुना है?
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लोकल क्रिकेट मैच के दौरान मैदान में सांड घुस गया है। इस दौरान सांड ने मैदान जमकर उत्पात मचाया। इसके साथ ही वहां से खिलाड़ियों को भी दौड़कर भागना पड़ा।
वीडियो को देखकर साफ लग रहा है कि किसी को अंदाजा भी नहीं था कि क्रिकेट के मैदान में अचानक ऐसा कुछ हो सकता है। मैदान में खेल रहे खिलाड़ी अचानक अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। वीडियो में सांड भी तेजी से इधर-उधर दौड़ता दिख रहा है।
अब यह हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, यह नहीं पता चल पाया है कि यह वीडियो कहां का है। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर @HitmanCricket नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।
When the bulls want to play cricket 🐂🏏 pic.twitter.com/SkrM9lbpzU
— Sameer Allana (@HitmanCricket) February 19, 2024
वीडियो में आप देख सकते हैं कि सांड क्रिकेट मैदान पर आते ही खिलाड़ियों को दौड़ा लेता है। अभी तक इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं, जबकि सैकड़ों लोगों ने इसे लाइक किया है।