सीवान के सदर अस्पताल के मुख्य द्वार के पास आज मंगलवार को एक अजीबो-गरीब वाक्या देखने को मिला। एक महिला चोर ने दूसरी महिला का चैन व मोबाइल छीन कर भागना महंगा पड़ा गया है। भागती चोर को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ तो पकड़ ही लिया लेकिन उसके साथ मानवता को शर्मसार करने वाली घटना को भी अंजाम दिया। सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर पहले तो महिला चोर को पकड़ कर उसकी जम कर कुटाई की और उसके बाद निर्वस्त्र कर दिया। सबसे बड़ी बात यह थी कि वहां मौजूद लोग तमाशाबीन बन कर यह सब कुछ देख रहे थे। सवाल यह है कि आखिरकार हमारी मानवता दिन प्रतिदिन क्यों मरती जा रही है।
महिला से छीना मोबाइल और चैन
बता दें कि सदर अस्पताल में जब इस महिला चोर को पकड़ा गया तो एक लड़की ने सबके सामने इसे निर्वस्त्र कर दिया। बताया जा रहा है कि उस लड़की जिसका नाम नेहा कुमारी है, वो गोरेयाकोठी इलाके की रहने वाली है उसका मोबाइल और एक दूसरी महिला जिनका नाम गुड्डन देवी है, उनका चैन छीन कर भाग रही थी, तभी उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। हालांकि गुड्डन देवी ने चोर महिला के खिलाफ FIR के लिए नगर थाना में आवेदन भी दे दिया है।
छपरा की रहने वाली है महिला चोर
इस घटना के बाद जब महिला चोर से बात की गई तो वह अपने आपको बेगुनाह बता रही थी, उसने अपना नाम पूजा बताया जो कि छपरा की रहने वाली है। हालांकि जिस तरीके से पहले उसे पीटा गया फिर उसकी साड़ी को खोल कर एक पेड़ में लपेट दिया गया और मौजूद सदर अस्पताल के सुरक्षा कर्मी, भीड़ तमाशा बनी रही, थोड़ी देर के बाद नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुँची और महिला को अपने साथ नगर थाना लेकर आ गई।