CG : बाइक और स्कूटी के आमने-सामने की भीषण टक्कर, 2 लोगों की मौके पर ही मौत, दोनों वाहनों के उड़े परखच्चे

बाइक और स्कूटी के आमने-सामने की भीषण टक्कर, 2 लोगों की मौके पर ही मौत : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर रफ़्तार का कहर देखने को मिला है। रायपुर के आरंग थाना क्षेत्र की नगर पंचायत समोदा में आज बाइक और स्कूटी के आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था की दोनों चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही आरंग पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भेजा।

 

बाइक और स्कूटी के आमने-सामने की भीषण टक्कर
बाइक और स्कूटी के आमने-सामने की भीषण टक्कर

आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि हादसा समोदा-कुसमुंद रोड पर नहर के पास हुआ। बाइक बजाज एवेंजर (क्रमांक CG 04 MB 5669) पर ग्राम सुंद्रावन, थाना पलारी जिला बलौदाबाजार निवासी उमेश कुर्रे (19 वर्ष) सवार था। दूसरी ओर स्कूटी एक्टिवा (क्रमांक CG 04 LS 4191) ग्राम तुलसी, थाना खरोरा निवासी तिहारूराम साहू (60 वर्ष) चला रहे थे।

 

बाइक और स्कूटी के आमने-सामने की भीषण टक्कर, 2 लोगों की मौके पर ही मौत

 

See also  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का बहुप्रतीक्षित पंडरिया दौरा रद्द, कार्यक्रम में वर्चुअली होंगे शामिल

हाई-स्पीड में विपरीत दिशा से आ रहे दोनों वाहनों की नहर के पास जोरदार भिड़ंत हो गई, टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और चालकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद आरंग थाना टीम ने घटनास्थल पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और मर्चुरी भेजा।

 

 

पुलिस के अनुसार, दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया जाएगा। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार तेज रफ्तार और सड़क के संकरे हिस्से पर अचानक सामने आ जाने से यह दुर्घटना हुई हो सकती है। घटना से दोनों गांवों में शोक का माहौल है। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

 

इंस्टाग्राम से कैसे कमाएं पैसा, आपको कोई नहीं बताएगा ये तरीका, जाने विस्तार से