तेज रफ्तार ट्रेलर ने शिक्षक को मारी ठोकर, मौके पर ही दर्दनाक मौत, फरार ट्रेलर चालक की तलाश : कोरबा जिले के कटघोरा-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 130) पर बांगो थाना क्षेत्र के ग्राम लमना में ट्रेलर की चपेट में आने से एक शिक्षक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 50 वर्षीय समारसय खैरवार के रूप में हुई है। वह नवापारा विद्यालय से परीक्षा कराकर हाईस्कूल में पेपर जमा करने जा रहे थे।
इसे भी पढ़े :-एलआईसी की बीमा सखी योजना, महिलाओं को ट्रेनिंग के साथ पैसा भी, जाने कैसे करें आवेदन
इसी दौरान पीछे से आए एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शिक्षक का सिर सड़क से टकरा गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पोड़ी-उपरोड़ा भेज दिया है। बांगो थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। फरार ट्रेलर चालक की तलाश की जा रही है। शिक्षक के परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है।
स्कूटी को अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर, शिक्षिका की मौत, महिला प्यून गंभीर, जाँच में जुटी पुलिस