दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे से एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है. जहांपर पर एक कार चालक ने रॉन्ग साइड में कार डाल दी, जिसके कारण इसकी कार कई वाहनों से टकराकर पलटी हो गई.सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देख सकते है की एक कार गलत दिशा से जा रही है और दूसरी तरह से तेज रफ़्तार वाहनों का आना जाना लगा हुआ है.
इसके बाद इस कार के सामने कई दुपहिया वाहन आते है, लेकिन वे साइड में हो जाते है, इसी दौरान एक दुपहिया वाहन को ये कार सवार टक्कर मार देता है और इसी दौरान कार टर्न हो जाती है और दूसरी कार से जाकर टकरा जाती है और इसके बाद पलट जाती है. इस भयानक एक्सीडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर @pulse_pune नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.
इसे भी पढ़े :- फोन पे से हर दिन कमाएं 500 से 1000 तक, जाने कैसे
मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद दूसरी कार को मारी टक्कर
इस वीडियो में देख सकते है की कार चालक की इसमें पूरी तरह से गलती है. एक तो पहले कार सवार ने गलत तरीके से रॉन्ग साइड में कार चला दी और इसके बाद सामने से रहे वाहन से इसकी कार टकरा गई. वीडियो में देख सकते है कि कार से टकराने के बाद मोटरसाइकिल पर बैठा शख्स भी नीचे गिर जाता है.
इसे भी पढ़े :-वाहन से दुर्घटना हो जाए तो क्या करें, जाने क्या कहता है कानून
एक्सीडेंट की घटना कैमरे में हुई कैद
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक कार रॉन्ग साइड से सड़क के किनारे चल रही है.इसी दौरान सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल कार से टकरा जाती है. मोटरसाइकिल से टक्कर लगने के बाद कार सवार अपना नियंत्रण खो देता और सामने से आ रही एक अन्य कार से टकरा जाती है. कार की टक्कर लगने के बाद पूरी तरह सड़क पर पलट जाती है. इसके बाद कई गाड़ियों में जोरदार टक्कर हो जाती है.बताया जा रहा है की इस एक्सीडेंट में एक महिला को काफी ज्यादा चोटें आई है.
#Watch: Major Accident on #DelhiMeerutExpressway.
A wrong-way car triggered a massive collision involving multiple vehicles on the Delhi-Meerut Expressway. pic.twitter.com/1sJFMtcMsO
— Pune Pulse (@pulse_pune) February 8, 2025
दिल दहला देने वाला सड़क हादसा, ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंदा, पिता की मौत, पुत्र गंभीर