शिवरीनारायण की मार्केट में भीषण आग, 6 दुकाने जलकर खाक

शिवरीनारायण की मार्केट में भीषण आग, 6 दुकाने जलकर खाक
जांजगीर-चांपा जिले के धर्मनगरी शिवरीनारायण की मार्केट में बीती रात भीषण आग लग गई | घटना ने पूरे शहर में हड़कंप मचा दिया, आग देर रात लगभग 1:30 से 2:00 बजे के बीच अज्ञात कारणों से शिवरीनारायण के “बॉम्बे सू हाउस” में अचानक आग लग गई, देखते ही देखते लपटें इतनी भयावह हो गईं कि कुछ ही मिनटों में आसपास की अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया, और आस पास के कई दुकान जलकर खाक हो गए, आज की सूचना मिलते ही थाना शिवरीनारायण पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, और फायर ब्रिगेड को तुरंत बुलाया गया.
आग की चपेट में आने से शहर की तीन बड़ी दुकानें और दो ठेले पूर्ण रूप से जलकर खाक हो गए| जिसमे  चित्रा इलेक्ट्रॉनिक्स,  कलकत्ता होजरी एवं बॉम्बे साड़ी सेल,  बॉम्बे सू हाउस और लालू पान ठेला एवं साइकिल ठेला शामिल है|
स्थानीय लोगों ने बताया की आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के क्षेत्र में घना धुआं छा गया और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए, कई व्यापारियों ने अपनी दुकानें बचाने की कोशिश की, परंतु तेज लपटों के कारण वे असहाय हो गए.
कई टीमों ने मिलकर बुझाई आग
मार्केट में लगे आग इतनी तेज थी कि देर रात आग पर काबू पाने के लिए जिले के 6 से 7 संस्थानों के अग्निशमन दलों को बुलाया गया जो साथ ही स्थानीय पानी टैंकर की भू सहायता ली गई सभी संयुक्त रूप से मोर्चा संभाला..जिसमें छत्तीसगढ़ अग्निशमन सेवा की टीम, होमगार्ड जांजगीर टीम, न्यूको सीमेंट पावर प्लांट, केएसके पावर प्लांट, प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड, मड़वा पावर प्लांट इन सभी के अग्निशमन वाहनों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया, लेकिन तब तक लाखों की सामान जलकर खाक हो चुकी थी.

Join WhatsApp

Join Now