Sunday, December 15, 2024
spot_img

प्रोग्रेसिव पेंशनर एसोसिएशन धार द्वारा मांग पत्र सौंपा गया

धार
धार जिले में प्रांतीय निकाय के निदेशानुसार दिनांक 24 जुलाई 2024  प्रमोद टोंगिया अध्यक्ष व मोहन सिंह परिहार कार्यकारी अध्यक्ष प्रोग्रेसिव पेंशनर एसोसिएशन जिला धार के नेतृत्व मे दोपहर को कलेक्टर महोदय जिला धार को शान्ति पूर्वक रैली निकालकर  मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के नाम से अपनी लंबित 9 सूत्रीय मांगों के संबंध मे ज्ञापन सौंप गया।
जिसमे प्रमुख मांगे 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता शीघ्र दिया जाने, धारा 49/6 समाप्त किए जाने, आयुष्मान योजना व स्वास्थ्य बीमा लागू करने, 30 जून व 31 दिसंबर को सेवानिवृत होने वाले पेंशनरों को एक वेतन वृद्धि का लाभ दिए जाने, केंद्र के समान विधवा, परित्यक्ता, विकलांग बेटी को  थर्ड पार्टी पेंशन दिए जाने, छटवे व सातवें वेतनमान के  एरियर्स का भुगतान किए जाने, आदिम जाति कल्याण विभाग के शिक्षकों को भी शिक्षा विभाग के शिक्षकों के समान नियुक्ति दिनांक से वेतनमान दिए जाने ,समस्त शिक्षकों के अर्जित अवकाश का नकदीकरण कर भुगतान किए जाने एवं 79 वर्ष पूर्ण करने उपरांत वेतन  20% की पेंशन मे वृद्धि कर भुगतान करने हेतु मांग पत्र दिया  गया .
ज्ञापन का वाचन श्रीमती गुरवंत कोर ,श्रीमती अरुणा देवासकर ने किया तथा कलेक्टर प्रतिनिधि मेडम आशा परमार डिप्टी कलेक्टर को दिया गया. इस अवसर पर भारी तादाद मे  पेंशनर साथी उपस्थित हुए.  इस कार्यक्रम मे  भेरूसिंह बारोड़ ,श्री के पी निगम संरक्षक , शैलेंद्र तिवारी महामंत्री ,श्री हरिहर दत्त शुक्ल, श्री अंतर सिंह यादव , प्रदीप देवासकर, श्रवण सिंह नायक , महादेव राव शिंदे, गजेंद्र सिंह चौहान सचिव ,  के के वर्मा कोषाध्यक्ष , जगदीश शर्मा सह कोषाध्यक्ष, अशोक तंवर सह सचिव , सुरेंद्र वर्मा , सोनोने , कृष्ण कुमार गोयल,  शरद शर्मा, श्री  मनोहर लाल राठौर, नंदराम वर्मा, महिला उपाध्यक्ष व पेंशनर  साथी आदि सम्मिलित हुए है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles