छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने पैदल चल रहे अधेड़ को कुचल दिया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। मामला पूरा लोरमी थाना क्षेत्र का है।
इसे भी पढ़े :- हर परिवार को चिकित्सा के लिए सरकार दे रही हैं 30 हजार रुपये , यहाँ जाने पूरी जानकारी
मिली जानकारी के अनुसार, लोरमी शहर के शराब दुकान जाने वाली मार्ग के पास शुक्रवार को अधेड़ पैदल रहा था, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इसके बाद राहगीरों ने इसकी सूचना एम्बुलेंस को दी, लेकिन मौके पर नहीं पहुंचा। यह घटना आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है।
मुंगेली जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक ने पैदल चल रहे अधेड़ को कुचला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. @MungeliDist #Chhattisgarh #RoadAccident #TruckDriver @Mungelisp pic.twitter.com/1yQhxR3pU9
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) January 24, 2025