CG : आग से लिपटा हुआ घर से निकला व्यक्ति, हैरान लोगों ने बुझाई आग, गंभीर हालत में भर्ती 

धमतरी जिला के भखारा थाना क्षेत्र के ग्राम इर्रा में बुधवार को एक व्यक्ति आग की लपटों में घिरा हुआ गली में निकल गया| जिसे  देख कर लोग हक्के बक्के रह गए| एक युवक ने बोरा लेकर उसकी आग को बुझाने का प्रयास किया| 108 एम्बुलेंस के माध्यम से गंभीर अवस्था में उसे जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार दशरथ साहू उम्र लगभग 50 वर्ष दोपहर बाद अचानक घर से जली हुई हालत में निकला. लोग देखकर भौचक्के रह गए. इसी दौरान वहां पर मौजूद एक व्यक्ति बोरे से बुझाने का प्रयास भी किया. जानकारी यह भी मिल रही है कि उसकी पत्नी भी हल्का सा जल गई है. साथ ही उसका घर भी जल गया है.

108 एंबुलेंस बुलाकर उन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया,. जहां पर डॉक्टर ने 70 फीसदी से अधिक जलने की बात कही है. फिलहाल आग का कारण स्पष्ट नहीं है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Join WhatsApp

Join Now