शराब के नशे में डूबे हुए व्यक्ति ने गले में लपेट लिया अजगर को, फिर उसके लिए बन गई आफत 

नशे में डूबे शख्स को कुछ समझ नहीं आता कि वो क्या कर रहा है. खतरनाक से खतरनाक चीज को भी वो हल्के में लेना शुरू कर देता है. साथ ही सड़क पर जो बवाल काटता है वो अलग है. नशे में खोया शख्स कभी राह चलते लोगों से पंगा लेता है तो कभी अजीब-अजीब हरकतें शुरू कर देता है. मगर अभी जो वीडियो सामने आया है वो हर किसी को हैरान कर रहा है. वीडियो एक नशे में चूर एक शख्स से जुड़ा है, जिसने अपनी हरकत से पूरे सोशल मीडिया को हैरान कर दिया है. इसमें शख्स गले में एक विशालकाय अजगर को लपेटकर पेट्रोल पंप पहुंच जाता है. फ्रेम में आगे जो कुछ भी कैद हुआ वो वाकई दहला देने वाला है.

शराब के नशे में डूबे हुए व्यक्ति ने गले में लपेट लिया अजगर को, फिर उसके लिए बन गई आफत 

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक बंदा शराब के नशे में डूबा हुआ है. उसे कुछ भी समझ नहीं आ रहा है कि वो क्या कर रहा है. उसने एक खतरनाक अजगर को पकड़ा और गले में लपेट लिया. शख्स इसके बाद पेट्रोल पंप पर पहुंच गया और तमाशा करने लगा. उसकी हरकत देख मौके पर मौजूद लोग भी सहम गए. वो लगातार अजगर से खिलवाड़ करता नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि नशे में डूबा शख्स लोगों को फोटो खींचने की ऑर्डर दे रहा था. शख्स की हरकत से अजगर भी गुस्से से भर गया और उसने उसकी पूरी गर्दन को शिकंजे में लेना शुरू कर दिया. मगर कुछ लोगों ने भागकर शख्स से अजगर को अलग करने का काम किया.

शराब के नशे में डूबे हुए व्यक्ति ने गले में लपेट लिया अजगर को, फिर उसके लिए बन गई आफत 

आप देखेंगे कि शख्स अचानक पेट्रोल पंप पर ही गिर जाता है. कुछ लोगों बोरी में भरकर अजगर को हटाते नजर आ रहे हैं. मामला केरल के कन्नूर जिले का बताया जा रहा है. कई बार ऐसा लगता है अजगर ने शख्स को बाइट भी कर लिया होगा. वैसे भी अजगर अपने शिकार को पूरी लील जाने की क्षमता रखते हैं. शख्स की इस हरकत को देख सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान रह गए. उन्होंने अलग-अलग रिएक्शन वीडियो पर देने शुरू कर दिए.

 

Join WhatsApp

Join Now