CG : पितृ विसर्जन करने गए एक व्यक्ति की नदी में डूबने से मौत, परिजनों में मचा हडकंप 

सरगुजा जिला में पितृ विसर्जन करने गए एक व्यक्ति की नदी में डूबने से मौत हो गई | जिससे मौजूद लोगों व परिजनों में हडकंप मच गई| सूचना पर पहुची पुलिस व नगर सैनिक ने तलाश शुरू कर दी है| मामला  झिलमिली थाना क्षेत्र का है |
[metaslider id=152463]
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सत्यनगर निवासी एक व्यक्ति की रेण नदी में डूबने से मौत हो गई। झिलमिली पुलिस व नगर सेना की टीम मौके पर पहुँच उसकी तलाश कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार सत्यनगर निवासी रामचंद्रर गुप्ता 38 वर्ष आज पितृ विसर्जन के लिए रेण नदी में नहाने पहुँचा था और नदी में नहा रहा था, उसी दौरान नदी के गहरे पानी चले जाने से वह डूब गया।

[metaslider id=153352]

उसके साथ उसका पुत्र भी नदी में नहाने गया था। इसकी सूचना मृतक के पुत्र ने अपने परिजनों को दी। सूचना पर झिलमिली पुलिस व नगर सेना की टीम मौके पर पहुंच नदी में रेस्क्यू कर उसका शव ढूंढने का प्रयास कर रही है। वहीं साढ़े 3 बजे समाचार लिखे जाने तक उसकी तलाश जारी है। वहीं मौके पर झिलमिली पुलिस सहित ग्रामीण काफी संख्या में मौजूद हैं।

CG : पितृ विसर्जन करने गए एक व्यक्ति की नदी में डूबने से मौत, परिजनों में मचा हडकंप 

Join WhatsApp

Join Now