बॉलीवुड की फेमस जोड़ी ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है और अब दोनों के रिश्ते में तलाक की नौबत आ गई है।
दरअसल इन खबरों की शुरूआत नीता मुकेश अंबानी के कल्चरल इवेंट से हुई। ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या संगा NMACC में पहुंची थीं। हालांकि इस दौरान उनके साथ अभिषेक दिखाई नहीं दिए थे, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। बता दें कि ऐश्वर्या और अभिषेक लगभग हर इवेंट में साथ नजर आते हैं। ऐसे में नीता अंबानी के कल्चरल इवेंट में ऐश्वर्या का अकेले आना लोगों की आंखों में काफी खटक रहा है।
रिपोर्ट्स में तो यह भी दावा किया जा रहा है कि ऐश्वर्या (Aishwarya Rai) अभिषेक से अलग रह रही हैं। मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार ऐश्वर्या अपने ससुराल वालों, खासकर अपनी सास जया बच्चन (Jaya Bachchan) और ननद श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) के साथ कुछ अज्ञात मुद्दों के कारण आराध्या के साथ अलग रह रही हैं, जिसके कारण ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच दूरियां बढ़ रही हैं।
बता दें कि अभिषेक (Abhishek Bachchna) और ऐश्वर्या (Aishwarya Rai) ने कुछ सालों तक डेटिंग के बाद शादी करने का फैसला लिया था। ऐश्वर्या ने अमिताभ बच्चन के बेटे के साथ 20 अप्रैल 2007 में शादी रचाई थी। यह शादी बहुत ही भव्य तरीके से हुई थी। इस कारण ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी को देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचे थे। शादी के 4 साल बाद 2011 में ऐश्वर्या ने बेटी आराध्या को जन्म दिया।
ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या को लेकर काफी प्रोटेक्टिव रहती हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या राय आखिरी बार तमिल फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन’ में नजर आई थीं। साउथ के सुपरस्टार विक्रम, कार्थी, ऐश्वर्या राय के अलावा इस फिल्म में तृषा कृष्णन और एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला भी मुख्य भूमिका में नजर आई थीं। बता दें कि अब जल्द ही इस फिल्म का सीक्वल आने वाला है।